Asia Cup: एशिया कप 2025 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। 9 सितंबर से यूएई की धरती पर टूर्नामेंट का आगाज होना है। एशिया कप के इतिहास में हमेशा ही बल्ले और गेंद के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली है। टूर्नामेंट में कुछ गेंदबाज ऐसे रहे हैं, जिनके आगे दुनिया का बड़े से बड़ा बल्लेबाज पानी मांगता हुआ नजर आया है। आइए इस आर्टिकल में आपको उन पांच गेंदबाजों के नाम बताते हैं, जिन्होंने टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट निकाले हैं।
- मुथैया मुरलीधरन
एशिया कप में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में टॉप पर मुथैया मुरलीधरन का नाम है। मुरलीधरन की फिरकी का जादू इस टूर्नामेंट में जमकर बोला। उन्होंने एशिया कप में खेले 24 मैचों में कुल 30 विकेट अपने नाम किए। 31 रन खर्च करते हुए श्रीलंका के महान स्पिनर ने 5 विकेट झटकाए, जो उनका बेस्ट प्रदर्शन भी रहा।
- लसिथ मलिंगा
एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में लसिथ मलिंगा दूसरे नंबर पर काबिज हैं। मलिंगा ने टूर्नामेंट में सिर्फ 14 मैच खेले और उन्होंने कुल 29 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। मलिंगा ने तीन बार 5 विकेट हॉल लिया और 34 रन देकर 5 विकेट उनका सबसे शानदार प्रदर्शन रहा।
- अजंता मेंडिस
अजंता मेंडिस एशिया कप में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर काबिज हैं। उन्होंने 8 मैचों में कुल 26 विकेट चटकाए। उनका बॉलिंग औसत 10.42 का रहा। मेंडिस ने टूर्नामेंट में खेलते हुए दो बार एक मैच में पांच विकेट लेने का कारनामा करके दिखाया।
- सईद अजमल
एशिया कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज सईद अजमल चौथे नंबर पर काबिज हैं। अजमल ने टूर्नामेंट में खेले 12 मैचों में कुल 25 विकेट निकाले हैं। उनका इकोनॉमी टूर्नामेंट में 19.40 का रहा।
- रविंद्र जडेजा
रविंद्र जडेजा भारत की ओर से एशिया कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं। जडेजा ने टूर्नामेंट में खेले 18 मैचों में कुल 25 विकेट चटकाए हैं। हालांकि, एशिया कप 2025 में जड्डू खेलते हुए नजर नहीं आएंगे, क्योंकि वह टी-20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं।
टी-20 फॉर्मेट में भुवी टॉप पर मौजूद
टी-20 एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में भुवनेश्वर कुमार टॉप पर काबिज हैं। भुवी ने 6 मैचों में 13 विकेट निकाले हैं। टी-20 फॉर्मेट वाले एशिया कप में भुवी पांच विकेट हॉल लेने वाले इकलौते गेंदबाज हैं।