Asia Cup 2025: एसीसी एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी आपस में ही भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं। युवा विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद हारिस ने अपने सीनियर खिलाड़ी बाबर आजम पर कमेंट कर दिया। जिसके बाद से पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल मचा हुआ है। हारिस को सभी पूर्व खिलाड़ी जमकर सुना रहे हैं। पाकिस्तानी दिग्गज ने तो बोल दिया कि इस कमेंट के लिए हारिस को डंडे से मारना चाहिए। एशिया कप 2025 में हारिस को टीम में जगह मिली है।
मोहम्मद हारिस ने बाबर आजम पर किया था कमेंट
पाकिस्तान टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान लंबे समय से टी20आई टीम का हिस्सा नहीं हैं। दोनों खिलाड़ियों को स्लो खेलने के लिए टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया था। जिसके बारे में बात करते हुए मोहम्मद हारिस ने एक लोकल यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘इसमें कोई संदेह नहीं है कि बाबर और रिजवान ने पाकिस्तान के लिए कई अच्छे प्रदर्शन किए हैं, लेकिन जब आप एक मानक स्थापित करना चाहते हैं, तो आपको जूनियर खिलाड़ियों को मौके देने की जरूरत है। बाबर आजम को टी20 फॉर्मेट में तेजी से खेलने की जरूरत है।’
Basit Ali slams Mohammad Haris for his remarks on Babar Azam.
— SportsManch (@thesportsmanch) August 27, 2025
"If Mohammad Haris says Babar Azam needs improvement, I think Haris should be beaten with a stick. Haris, who are you to speak about Babar Azam?” Basit said on a YouTube channel. pic.twitter.com/aOd02jjIhJ
बासित अली को हारिस पर आया गुस्सा
विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद हारिस के इस कमेंट को सुनकर पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी बासिल अली को बहुत ज्यादा गुस्सा आया। एक यूट्यूब चैनल पर कामरान अकमल से बात करते हुए हारिस ने कहा, ‘अगर मोहम्मद हारिस कहते हैं कि बाबर आज़म में सुधार की जरूरत है, तो मुझे लगता है कि हारिस को डंडे से पीटना चाहिए। हारिस, बाबर आजम के बारे में बोलने वाले तुम कौन होते हो? कप्तान बदल गया है। अगर बाबर आज़म अभी भी कप्तान होते, तो क्या हारिस यह बयान देते?’ दरअसल बाबर की कप्तानी में हारिस को बहुत कम मौके मिले थे। जिसके कारण भी विवाद बड़ा हो गया है।
ये भी पढ़ें: आईसीसी ने इस ऑलराउंडर पर लगाया बैन? करियर पर लटकी तलवार!