---विज्ञापन---

क्रिकेट

‘डंडे से मारना चाहिए हारिस को…’ पाकिस्तान दिग्गज ने क्यों अपने ही खिलाड़ी के लिए कही ऐसी बात 

Asia Cup 2025: पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल मचा हुआ है। मोहम्मद हारिस को सभी पूर्व खिलाड़ी जमकर सुना रहे हैं। पाकिस्तानी दिग्गज ने तो बोल दिया कि इस कमेंट के लिए हारिस को डंडे से मारना चाहिए। एशिया कप 2025 में हारिस को टीम में जगह मिली है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Aditya Updated: Aug 28, 2025 11:55
Basit Ali and Mohammad Haris
Basit Ali and Mohammad Haris

Asia Cup 2025: एसीसी एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी आपस में ही भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं। युवा विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद हारिस ने अपने सीनियर खिलाड़ी बाबर आजम पर कमेंट कर दिया। जिसके बाद से पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल मचा हुआ है। हारिस को सभी पूर्व खिलाड़ी जमकर सुना रहे हैं। पाकिस्तानी दिग्गज ने तो बोल दिया कि इस कमेंट के लिए हारिस को डंडे से मारना चाहिए। एशिया कप 2025 में हारिस को टीम में जगह मिली है। 

मोहम्मद हारिस ने बाबर आजम पर किया था कमेंट 

पाकिस्तान टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान लंबे समय से टी20आई टीम का हिस्सा नहीं हैं। दोनों खिलाड़ियों को स्लो खेलने के लिए टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया था। जिसके बारे में बात करते हुए मोहम्मद हारिस ने एक लोकल यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘इसमें कोई संदेह नहीं है कि बाबर और रिजवान ने पाकिस्तान के लिए कई अच्छे प्रदर्शन किए हैं, लेकिन जब आप एक मानक स्थापित करना चाहते हैं, तो आपको जूनियर खिलाड़ियों को मौके देने की जरूरत है। बाबर आजम को टी20 फॉर्मेट में तेजी से खेलने की जरूरत है।’ 

---विज्ञापन---

बासित अली को हारिस पर आया गुस्सा 

विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद हारिस के इस कमेंट को सुनकर पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी बासिल अली को बहुत ज्यादा गुस्सा आया। एक यूट्यूब चैनल पर कामरान अकमल से बात करते हुए हारिस ने कहा, ‘अगर मोहम्मद हारिस कहते हैं कि बाबर आज़म में सुधार की जरूरत है, तो मुझे लगता है कि हारिस को डंडे से पीटना चाहिए। हारिस, बाबर आजम के बारे में बोलने वाले तुम कौन होते हो? कप्तान बदल गया है। अगर बाबर आज़म अभी भी कप्तान होते, तो क्या हारिस यह बयान देते?’ दरअसल बाबर की कप्तानी में हारिस को बहुत कम मौके मिले थे। जिसके कारण भी विवाद बड़ा हो गया है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: आईसीसी ने इस ऑलराउंडर पर लगाया बैन? करियर पर लटकी तलवार! 

First published on: Aug 28, 2025 11:46 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.