New Zealand Defeated England: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहले वनडे का समापन हो गया है. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पूरी तरह से डॉमिनेट किया और हैरी ब्रुक को छोड़कर इंग्लैंड का कोई बल्लेबाज कमाल नहीं कर पाया. ब्रुक ने 135 रनों की धमाकेदार पारी खेली लेकिन उनकी मेहनत पर पानी फिर गया. न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को तीन मैचों की सीरीज में पहला वनडे हराकर बढ़त बना ली. बता दें कि उन्होंने इंग्लैंड को 4 विकेट से करारी शिकस्त दी.
न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को हराया
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच बे ओवल में पहला वनडे मैच देखने को मिला. इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी की लेकिन उनकी शुरुआत बेहद निराशाजनक रही. 10 रन पर ही इंग्लैंड जेमी स्मिथ, बेन डकेट, जो रुट और जेकब बेथल का विकेट गंवा चुका था. जोस बटलर और सैम करन जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाए. इसी बीच इंग्लैंड के कप्तान हैरी ब्रुक एक छोर पर खड़े रहे और उन्होंने बेहतरीन पारी खेली.
हैरी ब्रुक को जेमी ओवरटन का साथ मिला. ब्रुक ने 101 गेंदों में 135 रन की शानदार पारी खेली. इसी बीच उन्होंने 9 चौके और 11 छक्के लगाए. ओवरटन ने शानदार 46 रन बनाए. इंग्लैंड की टीम 35.2 ओवरों में 223 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. न्यूजीलैंड के सामने 224 रनों का लक्ष्य था और 5 ओवरों के अंदर ही तीन विकेट गिरने के बावजूद विकी बल्लेबाजों ने हार नहीं मानी. डेरल मिचेल ने नाबाद 78, माइकल ब्रेसवेल ने 51 रन की शानदार पारी खेली. न्यूजीलैंड ने 36.4 ओवरों में लक्ष्य का आसानी से पीछा किया और 4 विकेट रहते जीत दर्ज की.
NZ win the first ODI…but harry brooke stole the show pic.twitter.com/jmUuRTInEE
---विज्ञापन---— DesiCricketTales🏏 (@Boundbycricket) October 26, 2025
ये भी पढ़ें:- 7 मैच, 0 जीत… वुमेंस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद बौखलाया PCB, टीम के अहम सदस्य का कटेगा पत्ता!
हार के बावजूद हैरी ब्रुक को मिला खिताब
इंग्लैंड को भले ही 4 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा लेकिन हैरी ब्रुक को अपने शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला. हैरी ब्रुक की 135 रन की पारी ने इंग्लैंड को फाइटिंग टोटल तक पहुंचा दिया. हालांकि, न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के सामने इंग्लिश गेंदबाजों की दाल नहीं गली. हालांकि, ब्रुक ने ये साबित कर दिया है कि बतौर कप्तान वो टीम की अहम जिम्मेदारी संभाल सकते हैं.
⚡️Harry Brook: 135 (101b, 9×4, 11×6) 😎
— Cricbuzz (@cricbuzz) October 26, 2025
⚡️🏴: 56/6 to 223 all-out 🤕
In chase, 🇳🇿 are 19/2 👀 Who is winning this? pic.twitter.com/ZchTn0lD6q
ये भी पढ़ें:- रोहित शर्मा कब लेंगे वनडे क्रिकेट से संन्यास? कोच ने हिटमैन के भविष्य पर दिया बड़ा बयान










