Dream11 Backs Out Team India Sponsorship: Online Gaming Bill 2025 को भारत सरकार द्वारा पास कर दिया गया। इसी के चलते Dream11 बैन होने की कगार पर है। यह कंपनी टीम इंडिया की जर्सी स्पॉन्सर भी है। 2023 के मध्य से ही भारतीय टीम की जर्सी पर Dream11 का नाम नजर आ रहा था। अब एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगने वाला है।
Dream 11 ने स्पॉन्सरशिप ली वापस!
BCCI या Dream11 ने अभी आधिकारिक तौर पर स्पॉन्सरशिप को लेकर कोई स्टेटमेंट जारी नहीं की है। हालांकि, NDTV की रिपोर्ट के अनुसार Dream11 जर्सी स्पॉन्सर के रूप में टीम इंडिया के साथ अपनी डील जारी नहीं रखना चाहता है। ऐसे में यह बात लगभग तय है कि एशिया कप 2025 में टीम इंडिया के पास कोई स्पॉन्सर नहीं होगा। खबर में यह भी खुलासा किया गया है कि BCCI अब नया स्पॉन्सर पाने के लिए बोली लगाने की तैयारी कर रहा है। अगर 9 सितंबर 2025 को शुरू होने वाले एशिया कप से पहले कोई नया स्पॉन्सर नहीं मिला, तो फिर टीम इंडिया अपनी जर्सी पर बिना किसी नाम के साथ खेल सकती है।
🚨 Dream11 Has Backed Out Of The Asia Cup as Team India's Title Sponsor After Gaming Bill
— Ravisutanjani (@Ravisutanjani) August 24, 2025
Dream11's 3 Year Contact was Valid Till 2026
BCCI is Expected To Invite Biddings Soon
एशिया कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
एशिया कप 2025 के लिए सिलेक्टर्स ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। 15 सदस्यों की स्क्वाड यूएई जाने वाली है और शुभमन गिल की टीम में उपकप्तान के रूप में वापसी हो रही है। नीचे पूरी स्क्वाड है:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा और रिंकू सिंह
Dream11 कर रहा है नई शुरुआत
Dream 11 के बंद होने के बाद अब उनकी पैरेंट कंपनी Dream Sports नई ऐप को टेस्ट कर रही है। इसका नाम Dream Money बताया जा रहा है, जो फाइनेंस से जुड़ी सुविधा प्रदान करेंगे। काफी समय से वो रियल मनी गेमिंग सेक्टर के टॉप पर थे लेकिन अब Online Gaming Bill के बाद उनका पत्ता कट चुका है। रिपोर्ट्स के अनुसार Dream Money ऐप को कंपनी द्वारा जल्द ही लाया जाएगा। इसपर सोने की खरीदी, FD समेत अलग-अलग तरह की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
ये भी पढ़ें:- ऋषभ पंत की वनडे और T20I में वापसी मुश्किल! टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए करना होगा ये काम, हुआ खुलासा