---विज्ञापन---

क्रिकेट

15 छक्के- 8 चौके, 134 रन, टीम इंडिया से बाहर चल रहे स्टार का तूफानी शतक, दिग्वेश राठी को जमकर कूटा

Nitish Rana Superb Century 134 Runs: इन दिनों दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के दूसरे सीजन की धूम है. इस सीजन में टीम इंडिया के लिए खेल चुके कुछ स्टार खिलाड़ी भी जलवा दिखा रहे हैं. इनमें नीतीश राणा का नाम भी शामिल है. इस खिलाड़ी ने 29 अगस्त को हुए  एलीमिनेटर मुकाबले में 42 बॉलर पर तूफानी शतक ठोका और चौके-छक्कों की बारिश कर दी.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Bhoopendra Rai Updated: Aug 30, 2025 07:31
Nitish Rana Superb Century
Nitish Rana Superb Century

Nitish Rana Superb Century 134 Runs: इन दिनों टीम इंडिया एशिया कप 2025 की तैयारियों में जुटी है. 4 सितंबर को वो यूएई की उड़ान भी भर सकती है. इस टूर्नामेंट से ठीक पहले टीम से बाहर चल रहे एक स्टार बैटर ने बल्ले से तबाही मचाई और 55 बॉल पर 134 ठोक डाले. तूफानी बैटिंग का आलाम ये था कि विपक्षी टीम का हर एक गेंदबाज पस्त हो चुका था. ये बल्लेबाज मुश्किल में फंसी टीम के लिए चौथे नंबर पर बैटिंग करने उतरा था और आखिर तक नाबाद रहा. उसने ना सिर्फ तूफानी शतक ठोका, बल्कि टीम को नॉकआउट मुकाबले में शानदार जीत दिलाई और दिल्ली प्रीमियर लीग के क्वार्टरफाइनल 2 में पहुंचाया.

ये कोई और नहीं बल्कि नीतीश राणा हैं, जिन्होंने आईपीएल से पहचान बनाई थी और टीम इंडिया का सफर तय किया था, हालांकि वो इन दिनों भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है. दिल्ली प्रीमियर लीग में वो वेस्ट दिल्ली लायंस की टीम को लीड कर रहे हैं.  29 सितंबर को  दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL 2025) का एलीमिनेटर साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स बनाम वेस्ट दिल्ली लायंस के बीच हुआ था. जिसमें नीतीश राणा की टीम ने 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. जीत के हीरो नीतीश ही रहे.

---विज्ञापन---

मैच का लेखा जोखा

आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के खेलने वाले नीतीश राणा वेस्ट दिल्ली लायंस के कप्तान हैं. एलीमिनेटर में उन्होंने  टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. साउथ दिल्ली की टीम ने 20 ओवरोंमें 201 रन बोर्ड पर लगा दिए. अनमोल शर्मा 55 रन, तेजस्वी दहिया ने 60 और सुमित माथुर ने आखिर में 48 रन कूटे. अब बारी थी चेज करने की.

मुश्किल में थी टीम फिर राणा ने संभाला मोर्चा

202 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी वेस्ट दिल्ली की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही. क्योंकि टीम के स्टार ओपनर क्रिश यादव 31 रन बनाकर चलते बने. फिर दो खिलाड़ी 10 का आंकड़ा पार किए बिना ही पवेलियन लौट गए. टीम मुश्किल में थी, ऐसे में चौथे नंबर पर नीतीश राणा ने एंट्री ली. उन्होंने आते ही चौके-छक्कों की बारिश की और विपक्षी टीम को कोई चांस नहीं दिया.  साउथ दिल्ली के लिए खेलने वाले स्टार स्पिनर दिग्वेश राठी को 2 ओवरों में 39 रन पड़े. उन्होंने इस गेंदबाज की 11 बॉल पर अकेले 38 रन ठोक डाले. मतलब दिग्वेश राठी की हालत खराब कर दी.

8 चौके और 15 छक्के

आईपीएल 2025 में बल्ले से फीके रहे नीतीश राणा डीपीएल में जलवा दिखाया. एलीमिनेटर में उन्होंने सिर्फ 55 बॉल खेलीं और नाबाद 134 रन कूटे. जिसमें 8 चौके और 15 तूफानी छक्के थे. अब राणा की टीम फाइनल से महज एक कदम दूर है. अगर वो 30 जुलाई को होने वाले क्वालीफायर-2 में ईस्ट दिल्ली राइडर्स को मात दे देती है तो फिर 31 अगस्त को सेंट्रल दिल्ली किंग्स के खिलाफ फाइनल खेलती नजर आएगी.

नीतीश राणा का DPL 2025 में प्रदर्शन

नीतीश राणा इस सीजन दिल्ली प्रीमियर लीग में 9 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 44.83 की औसत से 269 रन किए. स्ट्राइक रेट 190.78 का रहा है. अब तक वो 19 चके और 25 छक्के लगा चुके हैं. इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में उनकानाम 11 वें नंबर पर है. नंबर एक पर सार्थक रंजन हैं, जिन्होंने 9 मैचों में 56.12 की औसत से 449 रन किए हैं.

टीम इंडिया में 4 साल से जगह नहीं

ये वही नीतीश हैं, जो टीम इंडिया के लिए एक वनडे और 2 टी20 मैच खेल चुके हैं. 2021 में उन्होंने आखिरी टी20 मैच खेला था. वहीं आखिरी वनडे भी इसी साल खेला था. आईपीएल के 118 मैचों में उनके नाम 2853 रन दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें: Asia cup 2025: अचानक बेंगलुरु पहुंचे शुभमन गिल, एशिया कप 2025 से पहले देना होगा कड़ा इम्तिहान


डबल हैट्रिक लेने वाले आकिब नबी कौन? दलीप ट्रॉफी में हाहाकार मचाकर बनाया नया रिकॉर्ड

First published on: Aug 30, 2025 07:31 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.