DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में ईस्ट दिल्ली राइडर्स और वेस्ट दिल्ली लायंस की टीमें आमने-सामने थी। जहां पर वेस्ट दिल्ली की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ईस्ट दिल्ली राइडर्स की टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट गंवाकर 139 रन बनाए। जवाब में नीतीश राणा की टीम ने 8 विकेट से मुकाबला जीतकर फाइनल में धमाकेदार एंट्री कर ली है। जहां पर उनका मुकाबला सेंट्रल दिल्ली किंग्स से होने वाला है।
अकेले लड़ते दिखे अर्पित राणा
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने ईस्ट दिल्ली राइडर्स के लिए सलामी बल्लेबाज अर्पित राणा ने 38 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली। दूसरे छोर से अर्पित को साथ नहीं मिल पाया। अंत में रौनक वाघेला ने नाबाद 24 रन बनाए। कप्तान अनुज रावत बुरी तरह से फेल हो गए और 18 गेंदों में सिर्फ 15 रन ही जोड़ सके। जिसके कारण ही उनकी टीम 20 ओवरों में 139 रन ही जोड़ सकी। वेस्ट दिल्ली के लिए मनन भारद्वाज ने 3 विकेट तो वहीं तिशांत डाबला और अनिरुद्ध चौधरी ने भी 2-2 विकेट अपने नाम किए। शुभम दुबे के नाम भी 1 विकेट रहा।
Nitish Rana led West Delhi Lions have qualified for the finals of Delhi Premier League T20 2025. 🏆
— Saabir Zafar (@Saabir_Saabu01) August 30, 2025
Captain Nitish Rana 👑#NitishRana #DelhiPremierLeague#DelhiPremierLeagueT20 #DPL2025 #DPLT20 #DPL #AdaniDPL2025 pic.twitter.com/SOM0vRdsR6
फाइनल में पहुंची नीतीश राणा की टीम
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्ट दिल्ली लायंस के लिए कृष यादव ने 37 रनों की अहम पारी खेली। वहीं आयुष दोसेजा ने भी 49 गेंदों में नाबाद 54 रनों की धीमी लेकिन बेहद अहम पारी खेली। कप्तान नीतीश राणा ने अंत में आकर सिर्फ 26 गेंदों में 45 रन ठोक दिए और अपनी टीम को 8 विकेट से मुकाबला जीता दिया। एलिमिनेटर मुकाबले में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स को हराकर राणा की टीम ने इस मुकाबले में जगह बनाई थी। अब 31 अगस्त को होने वाले फाइनल मुकाबले में सेंट्रल दिल्ली किंग्स की टीम का सामना वेस्ट दिल्ली लायंस से होगा।
ये भी पढ़ें: IPL 2026 से पहले विराट कोहली की RCB इस मामले में निकली सबसे आगे, धोनी की CSK को पछाड़ा