---विज्ञापन---

क्रिकेट

DPL 2025: पंत की गैरमौजूदगी में टीम का बुरा हाल, पॉइंट्स टेबल में ईस्ट दिल्ली राइडर्स का दबदबा

DPL 2025 में अब तक 29 मैच हो चुके हैं और लीग स्टेज अपने अंत पर है। ईस्ट दिल्ली राइडर्स का दबदबा देखने को मिल रहा है। ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में उनकी टीम का हाल बेहाल हो रखा है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Aug 22, 2025 18:22
DPL 2025, Rishabh Pant, East Delhi Riders
पंत की गैरमौजूदगी में टीम का बुरा हाल

DPL Points Table: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 इस समय रोमांचक मोड़ पर है। लीग स्टेज के आखिरी कुछ दिन बचे हैं और सभी टीमें प्लेऑफ में जगह बनाना चाहेंगी। पॉइंट्स टेबल पर इस समय ईस्ट दिल्ली राइडर्स का दबदबा है और वो 8 में से 6 मुकाबले जीत चुके हैं। ऋषभ पंत चोटिल होने के कारण DPL का हिस्सा नहीं बने हैं और उनकी गैरमौजूदगी में पुरानी दिल्ली 6 काफी संघर्ष कर रही है। पॉइंट्स टेबल पर उनका बुरा हाल हो रखा है।

DPL 2025 का पॉइंट्स टेबल

दिल्ली प्रीमियर लीग में अब तक 29 मैच हो चुके हैं। ईस्ट दिल्ली राइडर्स टॉप पर हैं, वहीं सेंट्रल दिल्ली किंग्स दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। नीचे पूरा पॉइंट्स टेबल दिया गया है:

---विज्ञापन---
टीम का नाममैचजीतहारनो रिजल्टपॉइंट्स नेट रन रेट
ईस्ट दिल्ली राइडर्स861113+0.225
सेंट्रल दिल्ली किंग्स751111+2.267
वेस्ट दिल्ली लायंस74308+0.501
साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स 73317-1.093
नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स73406-0.504
आउटर दिल्ली वॉरियर्स82515+0.102
न्यू दिल्ली टाइगर्स72504-0.046
पुरानी दिल्ली 672504-1.118

DPL 2025 में आज है किसका मैच?

2025 के दिल्ली प्रीमियर लीग का आज 30वां मैच देखने को मिलेगा। न्यू दिल्ली टाइगर्स और आउटर दिल्ली वॉरियर्स के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में भिड़ंत होने वाली है। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। अभी तक आउटर दिल्ली और न्यू दिल्ली ने मात्र 2-2 मैच जीते हैं। टूर्नामेंट अपने अंत के करीब है और ऐसे में हर एक मैच काफी महत्वपूर्ण बन जाता है। दोनों टीमें जीत दर्ज करके पॉइंट्स टेबल में ऊपर जाना चाहेगी। यह जीत उनकी प्लेऑफ में राह को थोड़ा आसान बना सकती है। उनके बीच इसके पहले टूर्नामेंट का तीसरा मैच हुआ था। न्यू दिल्ली टाइगर्स ने आउटर दिल्ली वॉरियर्स को 40 रन से हराया था। अब आउटर दिल्ली बदला लेना चाहेगी।

ये भी पढ़ें:- MI की टीम में होगा बड़ा बदलाव, इस लीग में नए नाम के साथ मचाएंगे तहलका! हो गया खुलासा

First published on: Aug 22, 2025 06:22 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.