---विज्ञापन---

क्रिकेट

टीम इंडिया से बाहर चले रहे इस खिलाड़ी की रणजी ट्रॉफी में छिनी कप्तानी, RCB के क्रिकेटर ने किया रिप्लेस

Devdutt Padikkal Become Karnataka Captain: मौजूदा रणजी ट्रॉफी के लिए कर्नाटक की टीम में बड़ा बदलाव किया गया है. चीफ सिलेक्टर अमित वर्मा ने मयंक अग्रवाल की जगह आरसीबी के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को टीम का कप्तान बनाया गया है.

Author Written By: Shariqul Hoda Updated: Jan 27, 2026 15:49

Devdutt Padikkal Replaces Mayank Agarwal as Karnataka Captain: कर्नाटक राज्य क्रिकेट एसोसिएशन ने देवदत्त पडिक्कल को मौजूदा रणजी ट्रॉफी सीजन के बाकी मैचों के लिए टीम का कप्तान नियुक्त किया है. 25 साल के ये क्रिकेटर मयंक अग्रवाल की जगह लेंगे. गौरतलब है कि मयंक काफी वक्त से टीम इंडिया से बाहर हैं, उन्होंने 12 मार्च 2022 को श्रीलंका के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट खेला था.

केएल राहुल की भी वापसी

केएससीए के चीफ सिलेक्टर अमित वर्मा ने सोमवार दोपहर को इस फैसले का ऐलान किया. ये डिसीजन पंजाब के खिलाफ 29 जनवरी से मोहाली में शुरू होने वाले ग्रुप बी के आखिरी मैच से पहले लिया गया था. एक्सपीरिएंस्ड विकेटकीपर-बैटर केएल राहुल की भी इस अहम मुकाबले के लिए कर्नाटक टीम में वापसी हुई है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- आंखों के नीचे ब्लैक पैचेज… स्टीव स्मिथ आखिर कर क्या रहे हैं? ये फैशन है या कुछ और? जानिए इसके पीछे की असल वजह

मयंक से क्यों छिनी कप्तानी?

अमित वर्मा ने ‘डेक्कन हेराल्ड’ से कहा, ‘हमें लगता है कि मयंक टीम के साथ बहुत लगाव रखते हैं, और हमें यकीन है कि कप्तानी की जिम्मेदारी उनके बल्लेबाजी पर असर डाल रही है. वो एक अच्छी स्थिति में हैं और ठीक-ठाक प्रदर्शन कर रहे हैं. हम उनसे बहुत कुछ उम्मीद करते हैं क्योंकि वह बड़े मैचों में बड़े रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जो अब नहीं हो रहा है. ये फैसला उन्हें कप्तानी के प्रेशर से फ्री करने के बारे में था, क्योंकि वो हमारी टीम के टॉप ऑर्डर के लिए बहुत अहम हैं.’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- आपको पता है… लॉरेन बेल का निकनेम ‘द शार्ड’ क्यों है? उनकी अपीयरेंस में ही छिपा है राज़

पडिक्कल पर जिम्मेदारी क्यों डाली गई?

पडिक्कल के प्रमोशन के बारे में बात करते हुए, वर्मा ने कहा, ‘हम चाहते थे कि देवदत्त पर थोड़ी और जिम्मेदारी डाली जाए. ये उनकी ग्रोथ के लिए अच्छा होगा. अगर हम उस पर एक्सट्रा पेशर और जिम्मेदारी डालते हैं, तो ये उन्हें कप्तान के तौर पर डेवलप होने में मदद कर सकता है. ये आखिरकार तब भी मदद कर सकता है जब वो भारतीय सफेद कपड़ों में खेलते हैं.’

पंजाब खेल के खिलाफ कर्नाटक का स्क्वाड

मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, अनीश केवी, देवदत्त पडिक्कल (कप्तान), स्मरण आर, श्रेयस गोपाल, क्रुथिक कृष्णा (विकेटकीपर),वेंकटेश एम, विद्याधर पाटिल, विद्वत कावरेप्पा, प्रसिद्ध एम कृष्णा, मोहसिन खान, शिखर शेट्टी, श्रीजिथ केएल (विकेटकीपर), ध्रुव प्रभाकर.

First published on: Jan 27, 2026 03:49 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.