दिल्ली को दूसरा झटका लग चुका है. अर्पित राणा 31 गेंदों का सामना करने के बाद सिर्फ 10 रन बनाकर चलते बने हैं. हालांकि, विराट की एक छोर से शानदार बल्लेबाजी जारी है.
Delhi vs Gujarat Vijay Hazare Trophy Live Cricket Score and Updates: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में आज दिल्ली और गुजरात के बीच मैच होने जा रहा है. बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में ये मुकाबला हो रहा है. दिल्ली और गुजरात के लिए टूर्नामेंट की शुरुआत शानदार रही. उन्होंने अपना-अपना पहला मैच जीत लिया है. विराट कोहली ने दिल्ली के लिए पिछला मैच खेला था और अब वो गुजरात के खिलाफ भी एक्शन में नजर आने वाले हैं. आंध्र प्रदेश के खिलाफ पिछले मैच में कोहली ने शतक लगाया.
कहां देखें Delhi vs Gujarat के विजय हजारे ट्रॉफी की लाइव स्ट्रीमिंग?
दिल्ली और गुजरात के बीच विजय हजारे ट्रॉफी का ये मैच लाइव स्ट्रीम नहीं किया जाएगा. फैंस सिर्फ इस मैच को स्कोरकार्ड या लाइव ब्लॉग से फॉलो कर सकते हैं. टीवी और जियोहॉटस्टार पर सीमित मैचों का ही लाइव प्रसारण होगा. ये मैच उस लिस्ट में नहीं हैं.
Delhi vs Gujarat: पिच रिपोर्ट
दिल्ली और गुजरात के बीच सेंटर ऑफ एक्सीलेंस मे मैच हो रहा है. इस मैदान पर बल्लेबाजों को पूरी तरह सपोर्ट मिलता है. शुरुआत में गेंदबाजों को फायदा होता है लेकिन समय के साथ बल्लेबाजों के लिए यहां खेलना आसान होता है.
Delhi और Gujarat का पूरा स्क्वाड
दिल्ली का स्क्वाड: ऋषभ पंत (कप्तान), आयुष बदोनी (उपकप्तान), विराट कोहली, अर्पित राणा, यश ढुल, सार्थक रंजन, प्रियांश आर्य, तेजस्वी सिंह (विकेटकीपर), नितीश राणा, रितिक शौकीन, हर्ष त्यागी, सिमरजीत सिंह, प्रिंस यादव, दिविज मेहरा, आयुष दोसेजा, वैभव कांडपाल, रोहन राणा, इशांत शर्मा, नवदीप सैनी.
गुजरात का स्क्वाड: चिंतन गाजा (कप्तान), उर्विल पटेल (उपकप्तान), आर्या देसाई, अभिषेक देसाई, जयमीत पटेल, क्षितिज पटेल, सौरव चौहान, अहान पोद्दार, हेमांग पटेल, सिद्धार्थ देसाई, रवि बिश्नोई, विशाल जयसवाल, अर्जन नागस्वल्ला, अमित देसाई, जपज्ञ भट्ट.
पल-पल के अपडेट्स पाने के लिए नीचे फॉलो करें:
विराट कोहली के सामने गुजरात के गेंदबाज पूरी तरह से बेबस नजर आ रहे हैं. किंग कोहली 41 गेंदों में 61 पर पहुंच चुके हैं.
विराट कोहली धुआंधार बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने 11 चौकों और 1 छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. दिल्ली 1 विकेट के नुकसान पर 68 रन बनाने में सफल हुई.
5 ओवरों के समापन के बाद दिल्ली का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 28 रन है. विराट 13 गेंदों में 22 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं, जिसमें एक जोरदार छक्का शामिल है.
प्रियांश आर्या 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. विराट कोहली बल्लेबाजी करने उतर चुके हैं.
विराट कोहली की टीम दिल्ली बल्लेबाजी करने उतर चुकी है. प्रियांश आर्या और अर्पित राणा ओपनिंग कर रहे हैं.
गुजरात के कप्तान चिंतन गाजा ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में आज दिल्ली और गुजरात के बीच मैच होने वाला है. बेंगलुरु के CoE में ये मैच होने जा रहा है. विराट कोहली पर इस मुकाबले में सभी की नजर होगी. 9 बजे से ये मैच शुरू हो जाएगा.










