---विज्ञापन---

क्रिकेट
live

Delhi vs Gujarat Live Score and Updates: दिल्ली को लगा दूसरा झटका, अर्पित राणा चले पवेलियन

Delhi vs Gujarat Vijay Hazare Trophy Live Cricket Score and Updates: दिल्ली और गुजरात के बीच विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में आज मैच होने वाला है. इस मुकाबले में विराट कोहली खेलते हुए नजर आएंगे. विराट ने आंध्र प्रदेश के खिलाफ पिछले मैच में शतक बनाया था. सभी की नजर उनपर है और उनसे फिर बड़े स्कोर की उम्मीद होगी.

Author Written By: Ujjaval Palanpure Updated: Dec 26, 2025 10:02 IST
Delhi vs Gujarat
दिल्ली vs गुजरात मैच

Delhi vs Gujarat Vijay Hazare Trophy Live Cricket Score and Updates: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में आज दिल्ली और गुजरात के बीच मैच होने जा रहा है. बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में ये मुकाबला हो रहा है. दिल्ली और गुजरात के लिए टूर्नामेंट की शुरुआत शानदार रही. उन्होंने अपना-अपना पहला मैच जीत लिया है. विराट कोहली ने दिल्ली के लिए पिछला मैच खेला था और अब वो गुजरात के खिलाफ भी एक्शन में नजर आने वाले हैं. आंध्र प्रदेश के खिलाफ पिछले मैच में कोहली ने शतक लगाया.

कहां देखें Delhi vs Gujarat के विजय हजारे ट्रॉफी की लाइव स्ट्रीमिंग?

दिल्ली और गुजरात के बीच विजय हजारे ट्रॉफी का ये मैच लाइव स्ट्रीम नहीं किया जाएगा. फैंस सिर्फ इस मैच को स्कोरकार्ड या लाइव ब्लॉग से फॉलो कर सकते हैं. टीवी और जियोहॉटस्टार पर सीमित मैचों का ही लाइव प्रसारण होगा. ये मैच उस लिस्ट में नहीं हैं.

---विज्ञापन---

Delhi vs Gujarat: पिच रिपोर्ट

दिल्ली और गुजरात के बीच सेंटर ऑफ एक्सीलेंस मे मैच हो रहा है. इस मैदान पर बल्लेबाजों को पूरी तरह सपोर्ट मिलता है. शुरुआत में गेंदबाजों को फायदा होता है लेकिन समय के साथ बल्लेबाजों के लिए यहां खेलना आसान होता है.

Delhi और Gujarat का पूरा स्क्वाड

दिल्ली का स्क्वाड: ऋषभ पंत (कप्तान), आयुष बदोनी (उपकप्तान), विराट कोहली, अर्पित राणा, यश ढुल, सार्थक रंजन, प्रियांश आर्य, तेजस्वी सिंह (विकेटकीपर), नितीश राणा, रितिक शौकीन, हर्ष त्यागी, सिमरजीत सिंह, प्रिंस यादव, दिविज मेहरा, आयुष दोसेजा, वैभव कांडपाल, रोहन राणा, इशांत शर्मा, नवदीप सैनी.

---विज्ञापन---

गुजरात का स्क्वाड: चिंतन गाजा (कप्तान), उर्विल पटेल (उपकप्तान), आर्या देसाई, अभिषेक देसाई, जयमीत पटेल, क्षितिज पटेल, सौरव चौहान, अहान पोद्दार, हेमांग पटेल, सिद्धार्थ देसाई, रवि बिश्नोई, विशाल जयसवाल, अर्जन नागस्वल्ला, अमित देसाई, जपज्ञ भट्ट.

पल-पल के अपडेट्स पाने के लिए नीचे फॉलो करें:

10:02 (IST) 26 Dec 2025
Delhi vs Gujarat LIVE Score: दिल्ली को लगा दूसरा झटका

दिल्ली को दूसरा झटका लग चुका है. अर्पित राणा 31 गेंदों का सामना करने के बाद सिर्फ 10 रन बनाकर चलते बने हैं. हालांकि, विराट की एक छोर से शानदार बल्लेबाजी जारी है.

09:59 (IST) 26 Dec 2025
Delhi vs Gujarat LIVE Score: कोहली कर रहे खिलवाड़

विराट कोहली के सामने गुजरात के गेंदबाज पूरी तरह से बेबस नजर आ रहे हैं. किंग कोहली 41 गेंदों में 61 पर पहुंच चुके हैं.

09:50 (IST) 26 Dec 2025
Delhi vs Gujarat Live Score: विराट कोहली ने जड़ा तूफानी अर्धशतक

विराट कोहली धुआंधार बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने 11 चौकों और 1 छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. दिल्ली 1 विकेट के नुकसान पर 68 रन बनाने में सफल हुई.

09:25 (IST) 26 Dec 2025
Delhi vs Gujarat Live Score: विराट खेल रहे बड़े शॉट

5 ओवरों के समापन के बाद दिल्ली का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 28 रन है. विराट 13 गेंदों में 22 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं, जिसमें एक जोरदार छक्का शामिल है.

09:16 (IST) 26 Dec 2025
Delhi vs Gujarat Live Score: प्रियांश आर्या आउट, बल्लेबाजी करने आए विराट

प्रियांश आर्या 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. विराट कोहली बल्लेबाजी करने उतर चुके हैं.

09:06 (IST) 26 Dec 2025
Delhi vs Gujarat Live Score: बल्लेबाजी करने उतरी विराट की टीम

विराट कोहली की टीम दिल्ली बल्लेबाजी करने उतर चुकी है. प्रियांश आर्या और अर्पित राणा ओपनिंग कर रहे हैं.

08:54 (IST) 26 Dec 2025
Delhi vs Gujarat Live Score: गुजरात ने जीता टॉस

गुजरात के कप्तान चिंतन गाजा ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

08:27 (IST) 26 Dec 2025
Delhi vs Gujarat Live Score: जल्द शुरू होगा दिल्ली-गुजरात का मैच

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में आज दिल्ली और गुजरात के बीच मैच होने वाला है. बेंगलुरु के CoE में ये मैच होने जा रहा है. विराट कोहली पर इस मुकाबले में सभी की नजर होगी. 9 बजे से ये मैच शुरू हो जाएगा.

First published on: Dec 26, 2025 08:19 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.