दिल्ली के लिए पिछले मैच में गेंद से हीरो रहे सिमरजीत ने बड़ा विकेट निकाल लिया है. एस जी चौहान को सिमरजीत ने 49 रनों के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखा दी है. यह मैच अब यहां से काफी रोमांचक नजर आ रहा है.
Delhi vs Gujarat Vijay Hazare Trophy Highlights: विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली ने लगातार दूसरी जीत का स्वाद चख लिया है. रोमांच से भरे मुकाबले में दिल्ली ने गुजरात को 7 रनों से हराया. दिल्ली से मिले 255 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की पूरी टीम 247 रन बनाकर सिमट गई. गुजरात की ओर से आर्य देसाई ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 57 रन बनाए, जबकि एस डी चौहान ने 49 रन जड़े. गेंदबाजी में प्रिंस यादव ने 3 और ईशांत शर्मा ने दो बड़े विकेट अपने नाम किए.
इससे पहले बल्लेबाजी में दिल्ली की ओर से विराट कोहली का बल्ला एक बार फिर गरजा और उन्होंने 77 रनों की दमदार पारी खेली. वहीं, कप्तान ऋषभ पंत ने कप्तानी पारी खेलते हुए 79 गेंदों में 70 रनों की दमदार पारी खेली. दिल्ली की यह लगातार दूसरी जीत है.
हेमंग पटेल को 10 रनों के स्कोर पर ईशांत शर्मा ने पवेलियन की राह दिखा दी है. दिल्ली ने एकदम सही समय पर विकेट झटक लिया है. गुजरात की आधी टीम अब पवेलियन लौट चुकी है.
गुजरात को चौथा झटका लग चुका है. जयमीत पटेल सिर्फ 2 रन बनाकर अर्पित राणा की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए हैं. दिल्ली के गेंदबाज मैच में जोरदार कमबैक कर रहे हैं.
आर्य देसाई 77 गेंदों में 57 रन बनाने के बाद पवेलियन की ओर चल पड़े हैं. आर्य के रूप में दिल्ली के हाथ बड़ा विकेट लगा है.
आर्य देसाई ने शानदार बैटिंग करते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. आर्य बेहतरीन लय में दिखाई दे रहे हैं. आर्य को दूसरे छोर से अभिषेक का अच्छा साथ मिल रहा है.
आर्य देसाई 46 पर पहुंच चुके हैं और उनका साथ अभिषेक देसाई 12 रन बनाकर निभा रहे हैं. 21 ओवर में टीम ने स्कोर बोर्ड पर 97 रन लगा दिए हैं.
उर्विल पटेल 31 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. प्रिंस यादव की गेंद पर शॉट लगाने के चक्कर में पटेल, अर्पित राणा को कैच थमा बैठे. गुजरात का पहला विकेट गिर गया.
दिल्ली के खिलाफ गुजरात की शुरुआत अच्छी रही है. 11 ओवरों में उन्होंने बिना कोई नुकसान 61 रन बना दिए. आर्या देसाई 28 और उर्विल पटेल 25 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
गुजरात ने 7 ओवर के बाद स्कोर बोर्ड पर 42 रन लगा दिए हैं. आर्य 14 और उर्विल पटेल 21 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं.
4 ओवर के बाद गुजरात के स्कोर बोर्ड पर 19 रन लग चुके हैं. आर्य देसाई 9 और उर्विल पटेल 7 रन बनाकर खेल रहे हैं.
पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 254 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए हैं. टीम की ओर से विराट कोहली ने शानदार बैटिंग करते हुए 77 रन जड़े, तो कप्तान पंत ने 70 रन जड़े. जीत के लिए गुजरात को 255 रन बनाने होंगे.
4 रनों के अंदर दिल्ली ने अपने 3 बड़े विकेट गंवा दिए हैं. पंत के आउट होने के बाद हर्ष त्यागी, प्रिंस यादव, नवदीप सैनी भी पवेलियन लौट चुके हैं.
कप्तान ऋषभ पंत 70 रनों की दमदार पारी खेलकर पवेलियन लौट गए हैं. पंत के पास आज शतक जमाने का बढ़िया मौका था, लेकिन वह चूक गए हैं. 8 चौके और 2 सिक्स की मदद से पंत ने 70 रनों की धांसू पारी खेली. खास बात यह है कि यह इनिंग मुश्किल समय में आई है.
ऋषभ पंत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. पंत ने आज काफी सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी की है और वह अब इस इनिंग को शतक में तब्दील जरूर करना चाहेंगे.
ऋषभ पंत कप्तानी पारी खेल रहे हैं और 38 रन पर पहुंच गए हैं. पंत के बल्ले से रन निकलना टीम इंडिया के लिए भी अच्छी खबर है. पंत 38 पर पहुंच चुके हैं और उनका साथ हर्ष त्यागी निभा रहे हैं.
आयुष बडोनी भी अपना विकेट गंवा बैठे. वो 20 गेंदों में 12 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन रवि बिश्नोई की गेंद पर वो क्लीन बोल्ड हो गए. दिल्ली अब मुश्किलों में नजर आ रही है.
विराट कोहली 77 रन बनाकर पवेलियन की ओर चल पड़े हैं. किंग कोहली के पास एक शतक जमाने का सुनहरा मौका था, लेकिन वह चूक गए हैं. 61 गेंदों की अपनी पारी में विराट ने 13 चौके और एक सिक्स जमाया.
नीतीश राणा 12 रन बनाकर पवेलियन की ओर चल पड़े हैं. दिल्ली को तीसरा झटका लग गया है और स्कोर बोर्ड पर 98 रन लगे हैं.
दिल्ली को दूसरा झटका लग चुका है. अर्पित राणा 31 गेंदों का सामना करने के बाद सिर्फ 10 रन बनाकर चलते बने हैं. हालांकि, विराट की एक छोर से शानदार बल्लेबाजी जारी है.
विराट कोहली के सामने गुजरात के गेंदबाज पूरी तरह से बेबस नजर आ रहे हैं. किंग कोहली 41 गेंदों में 61 पर पहुंच चुके हैं.
विराट कोहली धुआंधार बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने 11 चौकों और 1 छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. दिल्ली 1 विकेट के नुकसान पर 68 रन बनाने में सफल हुई.
5 ओवरों के समापन के बाद दिल्ली का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 28 रन है. विराट 13 गेंदों में 22 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं, जिसमें एक जोरदार छक्का शामिल है.
प्रियांश आर्या 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. विराट कोहली बल्लेबाजी करने उतर चुके हैं.
विराट कोहली की टीम दिल्ली बल्लेबाजी करने उतर चुकी है. प्रियांश आर्या और अर्पित राणा ओपनिंग कर रहे हैं.
गुजरात के कप्तान चिंतन गाजा ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में आज दिल्ली और गुजरात के बीच मैच होने वाला है. बेंगलुरु के CoE में ये मैच होने जा रहा है. विराट कोहली पर इस मुकाबले में सभी की नजर होगी. 9 बजे से ये मैच शुरू हो जाएगा.










