---विज्ञापन---

क्रिकेट

नीतीश राणा ने मचाया बल्ले से कोहराम, वेस्ट दिल्ली लायंस बनी DPL 2025 की चैंपियन

DPL Final 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 का फाइनल मुकाबला 31 अगस्त को खेला गया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में सेंट्रल दिल्ली किंग्स बनाम वेस्ट दिल्ली किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया था। वेस्ट दिल्ली ने इस मुकाबले में बाजी मारते हुए खिताब अपने नाम कर लिया।

Author Written By: Alsaba Zaya Author Published By : Shubham Mishra Updated: Sep 1, 2025 00:06
DPL 2025

DPL 2025 Final: वेस्ट दिल्ली लायंस ने दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के खिताब पर कब्जा कर लिया है। 31 अगस्त को दिल्ली प्रीमियर लीग फाइनल 2025 वेस्ट दिल्ली लायंस बनाम सेंट्रल दिल्ली किंग्स के बीच खेला गया। इस मैच में सेंट्रल दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर बनाया। हालांकि, वेस्ट दिल्ली ने सिर्फ 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया और पहली बार खिताब पर भी कब्जा जमाया। वेस्ट दिल्ली की ओर से कप्तान नीतीश राणा ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलकर वेस्ट दिल्ली को चैंपियन बनाया।

सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने बनाए 173 रन

सलामी बल्लेबाज की भूमिका में उतरे सिद्धार्थ जून और आर्यन राणा वेस्ट दिल्ली को अच्छी शुरुआत नहीं दिला सके। जून के बल्ले से 7 गेंद में 10 रन निकले, जबकि राणा ने 12 गेंद में 21 रनों की पारी खेली। हालांकि नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे युगल सैनी ने शानदार अर्धशतक जमाया। उन्होंने 48 गेंद में 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 65 रनों की पारी खेली। इसके बाद कप्तान जोंटी सिंधु ने निराश किया।

---विज्ञापन---

उन्होंने 14 गेंद में 10 रन बनाए। हालांकि लोअर मिडल ऑर्डर में प्रियांशु विजयरन ने ताबड़तोड़ अर्धशतक जमाया। उन्होंने 208.33 के स्ट्राइक रेट से 24 गेंद में 50 रन बनाए, जिसमें 3 चौके के अलावा 4 छक्के शामिल थे। उनकी पारी की बदौलत सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 173 रनों का स्कोर खड़ा किया।

नीतीश की पारी ने वेस्ट दिल्ली को दिलाई जीत

174 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्ट दिल्ली ने 18 ओवर में ही चार विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। हालांकि वेस्ट दिल्ली को भी अच्छी शुरुआत नहीं मिली थी। सलामी बल्लेबाज कृष यादव ने 13 रन, जबकि अंकित कुमार ने 20 रनों का योगदान दिया। इसके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे आयुष दोसेजा ने एक गेंद में 0 रन बनाए।

---विज्ञापन---

वहीं, नंबर चार पर कप्तान नीतीश राणा ने बेहतरीन बल्लेबाजी का मुजायरा पेश किया। उन्होंने 49 गेंद में 89 रनों की शानदार पारी खेली। अपनी पारी के दौरान राणा ने 4 चौके के अलावा 7 छक्के भी जड़े। उनके अलावा ऋतिक शौकीन ने भी 27 गेंद में 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 42 रन बनाए। ऋतिक शौकीन और नीतीश राणा की शानदार बल्लेबाजी ने वेस्ट दिल्ली को फाइनल मुकाबला जिताने में मदद की।

ऐसा रहा गेंदबाजों का प्रदर्शन

वेस्ट दिल्ली की ओर से मनन भारद्वाज ने 2 विकेट झटके, जबकि शिवांक वशिष्ठ ने 2 विकेट चटकाए। वहीं सेंट्रल दिल्ली की ओर से सबसे ज्यादा विकेट सिमरजीत सिंह ने लिए। उन्होंने चार ओवर में 35 रन खर्च कर दो बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। इसके अलावा अरुण पुंडीर को 1 और तेजस बारोका को 1 सफलता मिली।

First published on: Sep 01, 2025 12:06 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.