Delhi Capitals: आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले स्पिन ऑलराउंडर विप्रज निगम को एक लड़की ने फोन के जरिए ब्लैकमेल किया और बाद में जान से मारने की भी धमकी दी. नवंबर 9 को निगम के पास इंटरनेशनल नंबर से लड़की ने बार-बार कॉल किया. जिसके बाद खिलाड़ी से कुछ डिमांड भी रखा. जिसके पूरा नहीं होने पर उसने वीडियो ऑनलाइन लीक करने की धमकी भी देनी शुरू कर दी. जिसके बाद ही विप्रज ने इस मामले में पुलिस शिकायत भी की है.
विप्रज निगम को मिली जान से मारने की धमकी
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली कैपिटल्स के स्टार खिलाड़ी विप्रज निगम को 9 नवंबर को इंटरनेशनल नंबर से लड़की ने बार-बार कॉल किया. उन्होंने पहले नंबरों को ब्लॉक करना शुरू किया, लेकिन हर बार अलग नंबर से कॉल आने लगे. जिसके बाद ही 21 वर्षीय विप्रज निगम ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. निगम ने अनजान महिला पर सार्वजनिक रूप से बदनाम करने और मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने इस मामले की जांच तेज कर दी है. कॉल डिटेल, डिजिटल साक्ष्य और उस स्थान का पता लगाना शुरू कर दी है, जहां से बार-बार कॉल आया था. क्रिकेटर का पूरा परिवार इस घटना से परेशान है.
🚨 Delhi Capitals Player Vipraj Nigam received threats via an international call. An FIR has been registered. Troubled by attempts at blackmail and defamation, the cricketer filed a complaint at the police station.
— Cricket भक्त (@CricBhakt7380) November 10, 2025
[Abhishek Tripathi] pic.twitter.com/bDJXr0LXtA
दिल्ली कैपिटल्स के लिए किया था कमाल
आईपीएल 2025 में उत्तर प्रदेश के इस खिलाड़ी को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 50 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था. फ्रेंचाइजी ने निगम को सभी 14 मैचों में मौका दिया. जिसका फायदा उठाकर उन्होंने 142 रन बनाए और 11 विकेट भी अपने नाम किया. इस प्रदर्शन के कारण ही दिल्ली की टीम व्रिपज को भी रिटेन कर सकती है. ऐसे में वो आईपीएल 2026 के दौरान भी इस टीम का हिस्सा रह सकते हैं. विप्रज निगम ने हाल में ही यूपी टी20 लीग में भी हिस्सा लिया था. जहां पर भी उन्होंने प्रभावित किया था.
ये भी पढ़ें: केएल राहुल तोड़ सकते हैं विराट-रोहित की बड़ा रिकॉर्ड, कोच गौतम गंभीर को भी छोड़ सकते हैं पीछे










