---विज्ञापन---

क्रिकेट

UPL 2025: टिहरी टाइटन्स के खिलाफ जीत को बेकरार होंगे देहरादून के वॉरियर्स, कप्तान युवराज मचा सकते हैं धमाल

UPL 2025: देहरादून वॉरियर्स उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2025 के अपने अगले मुकाबले में टिहरी टाइटन्स से भिड़ेंगे. टीम का प्रदर्शन इस सीजन अब तक मिलाजुला रहा है. लास्ट गेम में देहरादून टीम को नैनीताल टाइगर्स के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा था.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Shubham Mishra Updated: Oct 2, 2025 17:48
Dehradun Warriors

UPL 2025: उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2025 में देहरादून वॉरियर्स की भिड़ंत टूर्नामेंट के 17वें मैच में टिहरी टाइटन्स के साथ होगी. नैनीताल टाइगर्स के खिलाफ देहरादून के ना तो बॉलर्स रंग में दिखाई दिए थे और ना ही बल्लेबाज टीम की नैया को पार लगा सके थे. हालांकि, पिछली हार को भुलाकर देहरादून इस मुकाबले में जोरदार प्रदर्शन करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.

देहरादून ने अब तक कुल 4 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को 2 में जीत और इतने में ही हार का मुंह देखना पड़ा है. टिहरी टाइटन्स के खिलाफ टीम को अपने कप्तान युवराज चौधरी से धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी. नैनीताल टाइगर्स के खिलाफ युवराज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे और महज 3 रन बनाकर चलते बने थे.

---विज्ञापन---

जीत की पटरी पर लौटना चाहेंगे देहरादून के वॉरियर्स

नैनीताल टाइगर्स के हाथों मिली हार को भुलाकर देहरादून वॉरियर्स अगले मुकाबले में जीत की पटरी पर वापस लौटना चाहेगी. पिछले मैच में टीम के बॉलर्स का प्रदर्शन काफी खराब रहा था. मयंक मिश्रा और देवेंद्र बोरा भी महंगे साबित हुए थे. इसके साथ ही नवीन कुमार सिंह ने तो अपने 4 ओवर में 57 रन लुटा डाले थे.

ये भी पढ़ें: IND vs WI: अहमदाबाद में चला मियां भाई का मैजिक, कैरेबियाई बैटिंग ऑर्डर किया तहस-नहस, इरफान पठान भी हुए मुरीद

---विज्ञापन---

हालांकि, इस मैच को अगर छोड़ दें, तो टीम के बॉलर्स का प्रदर्शन टूर्नामेंट में अब तक बढ़िया रहा है. दूसरी ओर बल्लेबाजी में टीम को अपने कप्तान युवराज से काफी उम्मीदें होंगी. युवराज का बल्ला लास्ट गेम में खामोश रहा था, लेकिन वह अकेले दम पर किसी भी मैच का रुख पलटने का दमखम रखते हैं.

संस्कार-अनंजय ने खेली थी धांसू पारी

नैनीताल के खिलाफ संस्कार रावत कमाल की फॉर्म में दिखाई दिए थे. उन्होंने सिर्फ 25 गेंदों का सामना करते हुए 52 रनों की आतिशी पारी खेली थी. अपनी इस इनिंग के दौरान संस्कार ने 4 चौके और चार गगनचुंबी सिक्स जमाए थे. वहीं, अनंजय सूर्यवंशी ने भी अंतिम ओवरों में टीम को जीत दिलाने की खूब कोशिश की थी. अनंजय ने 26 गेंदों में 51 रन जड़े थे. हालांकि, उनका अर्धशतक टीम की नैया को पार लगाने के लिए काफी नहीं हो सका था.

First published on: Oct 02, 2025 05:48 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.