---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND-W vs ENG-W: महिला क्रिकेट की ऋषभ पंत! एक हाथ से लगाया गगनचुंबी सिक्स, बॉलर के भी उड़ गए होश

Deepti Sharma: भारतीय महिला टीम ने पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया। दीप्ति शर्मा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 62 रनों की नाबाद पारी खेली।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Jul 17, 2025 13:59
Deepti Sharma

Deepti Sharma: टी-20 सीरीज पर कब्जा जमाने के बाद वनडे सीरीज का भी आगाज भारत की बेटियों ने धमाकेदार अंदाज में किया है। साउथेम्प्टन में खेले गए पहले एकदिवीसीय मुकाबले में टीम इंडिया ने अंग्रेजों को 4 विकेट से धूल चटाई। टीम की जीत की नायक दीप्ति शर्मा रहीं। दीप्ति ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 64 गेंदों पर 62 रन की सूझबूझ भरी पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान उन्होंने 3 चौके और एक सिक्स जमाया। दीप्ति की बैटिंग की हर तरफ जमकर तारीफ हो रही है, लेकिन सोशल मीडिया पर उनके बल्ले से निकला इकलौता सिक्स छाया हुआ है। दरअसल, दीप्ति ने बड़ी आसानी से एक हाथ से शॉट खेलते हुए गेंद को बाउंड्री लाइन के पार पहुंचा दिया, जिसके बाद फैन्स उन्हें महिला क्रिकेट का ऋषभ पंत बता रहे हैं।

महिला क्रिकेट की ऋषभ पंत

दीप्ति शर्मा क्रीज पर सेट हो चुकी थीं और 29 रन बनाकर खेल रही थीं। गेंदबाजी अटैक पर लॉरेन बेल को बुलाया गया था। बेल के ओवर की तीसरी गेंद पर दीप्ति शर्मा ने जोरदार शॉट खेला। हालांकि, इस शॉट को खेलते हुए दीप्ति का एक हाथ बल्ले पर से छूट गया, लेकिन इसके बावजूद दीप्ति के शॉट में इतनी ताकत थी कि बॉल बाउंड्री लाइन के पार जाकर गिरी। इस शॉट को खेलने के बाद दीप्ति के चेहरे पर भी मुस्कान दिखी, पर गेंदबाज बेल पूरी तरह से हैरान दिखाई दीं। दीप्ति ने जेमिमा रोड्रिग्स के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 90 रनों की अहम साझेदारी निभाई। दीप्ति 62 रन बनाकर नाबाद रहीं और टीम को जीत दिलाकर लौटीं।

---विज्ञापन---

टीम इंडिया ने ली 1-0 की बढ़त

भारतीय टीम ने पहले वनडे मुकाबले में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया। इंग्लिश टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 258 रन लगाए। टीम की ओर से सोफिया डंकले ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 92 गेंदों पर 83 रनों की दमदार पारी खेली। वहीं, डेविडसन रिचर्ड्स ने 53 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में भारत की ओर से स्नेह राणा ने दो विकेट चटकाए। 259 रनों के लक्ष्य को टीम इंडिया ने 6 विकेट खोकर 48.2 ओवर में हासिल कर लिया। दीप्ति 62 रन नाबाद रहीं, तो रोड्रिग्स ने 48 रन ठोके।

First published on: Jul 17, 2025 01:59 PM

संबंधित खबरें