---विज्ञापन---

क्रिकेट

IPL 2026 DC Squad: दिल्ली कैपिटल्स में शामिल 2 धुरंधर खिलाड़ी, नीलामी के बाद ऐसी है प्लेयर्स की फाइनल लिस्ट

Delhi Capitals Final Team: IPL 2026 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी हो चुकी है, सभी टीमें अब अपने फुल स्क्वॉड के साथ मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने भी अपनी टीम पूरी कर ली है.

Author Written By: Akarsh Shukla Updated: Dec 17, 2025 00:21

DC IPL 2026 Final Squad: अगले साल होने वाले आईपीएल के 19वें सीजन के लिए मंगलवार (16 दिसंबर) को अबू धाबी में खिलाड़ियों की नीलामी हुई. 10 फ्रेंचाइजी टीमों ने अपनी स्क्वॉड की जरूरत के हिसाब से खिलाड़ियों पर बोली लगाई. इस नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स छिपी रुस्तम निकली और दो दमदार खिलाड़ियों को उनके बेस प्राइस पर ही खरीद लिया. जी हां, हम बात कर रहे हैं डेविड मिलर और बेन डकेट की, जिन्हें DC ने 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस में अपनी टीम में शामिल किया. इन दोनों खिलाड़ियों के आने से अब दिल्ली कैपिटल्स की टीम मजबूत दिखाई देने लगी है.

दिल्ली कैपिटल्स (DC) का फाइलन स्क्वॉड

आईपीएल 2026 के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने तैयारी पूरी कर ली है. मंगलवार को अबू धाबी में हुई नीलामी में DC फ्रेंचाइजी ने 8 खिलाड़ियों पर बोली लगाई और उन्हें अपने स्क्वॉड में शामिल किया. आप यहां नीचे दी गई लिस्ट में सभी 25 खिलाड़ियों के नाम देख सकते हैं.

---विज्ञापन---
  1. अभिषेक पोरेल
  2. अजय मंडल
  3. आशुतोष शर्मा
  4. अक्षर पटेल
  5. दुशमंथा चमीरा
  6. करुण नायर
  7. केएल राहुल
  8. कुलदीप यादव
  9. माधव तिवारी
  10. मिशेल स्टार्क
  11. मुकेश कुमार
  12. समीर रिजवी
  13. टी. नटराजन
  14. त्रिपुरना विजय
  15. ट्रिस्टन स्टब्स
  16. विप्रज निगम
  17. नीतीश राणा
  18. पथुम निसांक (4 करोड़ रुपये)
  19. आकिब डार (8.40 करोड़ रुपये)
  20. बेन डकेट (2 करोड़ रुपये)
  21. डेविड मिलर (2 करोड़ रुपये)
  22. लुंगी एनगिडी (2 करोड़ रुपये)
  23. विशाल निषाद (30 लाख रुपये)
  24. साहिल पारख (30 लाख रुपये)
  25. पृथ्वी शॉ (75 लाख रुपये)

DC ने इन खिलाड़ियों को किया रिलीज- दर्शन नालकंडे, फाफ डु प्लेसिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मानवंत कुमार, मोहित शर्मा, सेदिकुल्लाह अटल

यह भी पढ़ें: KKR ने IPL ऑक्शन में जमकर की शॉपिंग, दो खिलाड़ी पर लुटाए 43.20 करोड़, देखें फुल स्क्वाड

---विज्ञापन---

कब शुरू हो सकता है IPL 2026 का धमाल?


मिनी ऑक्शन से पहले ही इंडियन प्रीमियर लीग 2026 की तारीखों का ऐलान हो गया है, जिससे अब टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे दर्शकों में उत्साह दोगुना हो गया है. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल 2026 की शुरुआत 26 मार्च से होगी, जबकि रोमांचक फाइनल मुकाबला 31 मई को खेला जाएगा. अबू धाबी में हुई फ्रेंचाइजी मीटिंग के दौरान यह फैसला लिया गया. लीग के सीईओ हेमांग अमीन ने मंगलवार को ऑक्शन से पहले हुई ब्रीफिंग में इन तारीखों की पुष्टि की.

परंपरा के तहत, आईपीएल का पहला मैच मौजूदा चैंपियन टीम के होम ग्राउंड पर आयोजित किया जाता है. हालांकि इस बार चिन्नास्वामी स्टेडियम को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. दरअसल, कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) को राज्य सरकार से फिलहाल सशर्त मंजूरी मिली है, यानी स्टेडियम में मुकाबले तभी खेले जा सकेंगे जब वह निर्धारित सुरक्षा मानकों को पूरा करेगा.

First published on: Dec 16, 2025 09:02 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.