---विज्ञापन---

क्रिकेट

CSK के इन 2 अनकैप्ड खिलाड़ियों ने विजय हजारे ट्रॉफी में किया कमाल, गेंद और बल्ले दोनों के साथ छाए  

Vijay Hazare Trophy 2025-26: चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में अनकैप्ड युवा खिलाड़ियों पर निवेश किया. उस समय सीएसके के ऊपर सवाल उठ रहा था. अब विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में इन खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया है. सीएसके के एक रिटेन हुए खिलाड़ी ने भी इस सीजन में कमाल किया है. 2 खिलाड़ियों ने गेंद और बल्ले दोनों के साथ कमाल किया है.

Author Written By: Aditya Updated: Jan 3, 2026 17:56
prashant veer and ramkrishna ghosh
prashant veer and ramkrishna ghosh

Vijay Hazare Trophy 2025-26: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में कुछ खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है. इस सीजन को देखकर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम फिलहाल सबसे ज्यादा खुश नजर आ रही है. इस टीम के कई खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इनमें से 2 अनकैप्ड खिलाड़ियों ने अब तक सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने गेंद और बल्ले के साथ कमाल का प्रदर्शन किया है. जिसको देखकर सीएसके के मैनेजमेंट वाले बहुत ज्यादा खुश हैं. 

रामकृष्ण घोष ने किया है धमाका 

तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर रामकृष्ण घोष ने अब तक विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में 5 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 13.19 की शानदार औसत से 16 विकेट अपने नाम किया. इस दौरान उन्होंने 1 बार 5 विकेट हॉल भी लिया. घोष का इस दौरान इकॉनमी रेट 5.31 की रही है. रामकृष्ण ने बल्ले के साथ 5 मैचों में 68 की शानदार औसत 204 रन बनाए हैं.

---विज्ञापन---

 इस दौरान घोष का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 73 रन रन रहा है. घोष का स्ट्राइक रेट इस दौरान 136 का रहा है. रामकृष्ण ने 14 चौके और 10 छक्के भी जड़े. घोष ने 2 अर्धशतक भी ठोके हैं. घोष को पिछले सीजन मौका नहीं मिला था, लेकिन उसके बाद भी उन्हें रिटेन किया गया है. ऐसे में इस सीजन उन्हें लगातार खेलने का मौका मिल सकता हैं. 

ये भी पढ़ें: ऋतुराज गायकवाड़ ने विराट कोहली को पीछे छोड़कर रचा इतिहास, अक्षर पटेल ने भी जड़ा धमाकेदार शतक

प्रशांत वीर ने भी मचाया तहलका 

स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर प्रशांत वीर ने अब तक विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में 5 मैचों में 30.42 की औसत से 7 विकेट अपने नाम किया है. इस दौरा वीर की इकॉनमी रेट सिर्फ 4.95 की रही है. बल्ले के साथ प्रशांत ने 5 मैचों में 91 की औसत से 91 रन ही बनाए हैं. इस दौरान वीर का स्ट्राइक रेट 154.23 की रही है. वीर ने 5 मैचों में 4 पारियां खेली हैं, जिसमें से 3 बार वो नाबाद लौटे हैं. फिनिशर के रूप में प्रशांत आसानी के साथ बड़े शॉट खेलते हुए नजर आते हैं. जिसको देखकर साफ हो गया है कि सीएसके उन्हें रवींद्र जडेजा का रिप्लेसमेंट क्यों मान रही है.

ये भी पढ़ें: Rinku Singh के बल्ले का विजय हजारे ट्रॉफी में चला जादू, 37 कप्तानों को छोड़ दिया पीछे 

First published on: Jan 03, 2026 05:56 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.