Jharkhand vs Puducherry: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में आज झारखंड और पुडुचेरी के बीच बड़ा मुकाबला खेला गया. जहां पर पुडुचेरी के कप्तान और स्टार खिलाड़ी के नाम बहुत ही शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है. इस खिलाड़ी ने बतौर गेंदबाज बहुत ही ज्यादा रन लुटा दिए. झारखंड के बल्लेबाजों ने पुडुचेरी के कप्तान की जमकर पिटाई की. इस लिस्ट में अनुकूल रॉय का नाम सबसे आगे रहा. उन्होंने इस गेंदबाज के ओवर में ही 32 रन ठोक दिए.
सीएसके के स्टार ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड
चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बने पुडुचेरी के कप्तान अमन खान के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है. इस तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर ने झारखंड के खिलाफ मुकाबले में 10 ओवरों में 1 विकेट गंवाकर 123 रन खर्च कर दिया. लिस्ट ए क्रिकेट के इतिहास में ये सबसे महंगा स्पेल हो गया है. अमन पारी का 50वां ओवर फेंकने आए थे. जिसमें अनुकूल रॉय ने 32 रन जड़ दिए. जिसके कारण ही झारखंड की टीम ने 50 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर 368 रन बना दिए. जवाब में पुडुचेरी की टीम सिर्फ 235 रनों पर ही सिमट गई और मुकाबला 133 रनों के बड़े अंतर से हार गई. अमन ने बल्ले के साथ 24 गेंदों में 28 रन ही बनाए. कप्तान की खराब गेंदबाजी टीम को बहुत ज्यादा महंगी पड़ गई.
CSK blood Aman Khan conceded most runs in an Innings in List A cricket.
— Dinda Academy (@academy_dinda) December 29, 2025
Dinda Academy is proud 🫡 pic.twitter.com/hCmdysqZSA
ये भी पढ़ें: बाल-बाल बचे रोहित शर्मा, मैदान पर टल गया बड़ा हादसा, हिटमैन को हो सकती थी इंजरी
आईपीएल 2026 में आएंगे नजर
हाल में ही हुए आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने इस खिलाड़ी को 40 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा है. आईपीएल से पहले इस खराब प्रदर्शन के कारण अब अमन खान को प्लेइंग 11 में जगह मिलना बहुत ही मुश्किल नजर आ रहा है. अमन खान को सीएसके की टीम ने शिवम दुबे के बैकअप के रूप में खरीदा है. हालांकि इस सीजन में अब तक उनका प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक ही रहा है. ऐसे में महेंद्र सिंह धोनी और ऋतुराज गायकवाड़ की टीम फिलहाल ठगा हुआ महसूस कर रही होगी.
ये भी पढ़ें: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में कैसा रहा है अर्जुन तेंदुलकर का प्रदर्शन? लखनऊ सुपर जायंट्स को है बड़ी उम्मीद










