Rajkumar Sharma on Virat Kohli: विराट कोहली के बचपन के कोच, राजकुमार शर्मा का मानना है कि ये स्टार बल्लेबाज आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2027 के लिए ‘पूरी तरह से तैयार’ है. सभी फॉर्मेट में उनकी कंसिस्टेंसी, फॉर्म और रन बनाने की भूख इसके पीछे की अहम वजह है. एएनआई से बात करते हुए, राजकुमार ने कोहली की खूब तारीफ की और उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम का सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी बताया.
शानदार फॉर्म में कोहली
विराट कोहली के गुरु राजकुमार ने कहा, ‘देखिए, वो शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने भारत के लिए 2 मैचों में शतक लगाकर ये दिखाया है, इसलिए वो बेहतरीन टच में हैं. और वो भारतीय टीम के सबसे कंसिस्टेंट खिलाड़ी हैं, इसलिए मुझे लगता है कि वो वर्ल्ड कप 2027 के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.’ वनडे इंटरनेशनल फॉर्मेट की बात करें तो कोहली का 2025 शानदार रहा. उन्होंने 13 मैच खेले और 65.10 की शानदार औसत से 651 रन बनाए. इसमें 3 शतक और 4 अर्धशतक शामिल थे.
यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा को गोल्डन डक आउट करने वाले देवेंद्र सिंह बोरा कौन हैं? पहले भी दिखा चुके हैं टैलेंट
जबरदस्त कमबैक
कोहली की वापसी इस साल की सबसे बड़ी चर्चाओं में से एक रही है. ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान लगातार 2 बार डक आउट होने के बाद, इस सीनियर बैटर ने जोरदार वापसी की और इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने लगातार 4 बार 50 या उससे ज्यादा रन बनाए, जिनमें से 2 को शतक में बदला, जिससे ये साबित हुआ कि वो आज भी प्रेशर में भी अच्छा परफॉर्म कर सकते हैं.
डोमेस्टिक क्रिकेट में भी जलवा
इस स्टार बल्लेबाज ने कई सालों बाद विजय हजारे ट्रॉफी के जरिए घरेलू क्रिकेट में भी वापसी की और तुरंत इम्पैक्ट डाला. दिल्ली की तरफ से आंध्र प्रदेश के खिलाफ खेलते हुए, कोहली ने 131 रनों की शानदार पारी खेली, एक बार फिर अपनी क्लास, शांत नेचर और मैच जिताने की एबिलिटी को दिखाया. उनकी इस पारी ने दिल्ली को मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई.

लय में दिख रहे कोहली
राजकुमार शर्मा ने ये भी बताया कि कोहली ने अपनी इंटरनेशनल फॉर्म को घरेलू क्रिकेट में कितनी आसानी से बनाए रखा है. उन्होंने कहा, ‘वो जबरदस्त फॉर्म में हैं और इसे जारी रखा है. जिस तरह उन्होंने हाल ही में भारत के लिए दो शतक बनाए, उसी लय को उन्होंने आज भी बनाए रखा, फिर से शानदार बल्लेबाजी की और दिल्ली को मैच जिताया. लंबे वक्त बाद वो डोमेस्टिक क्रिकेट में लौटे और सच में एक शानदार पारी खेली.’










