---विज्ञापन---

क्रिकेट

AUS vs ENG: बॉक्सिंग-डे टेस्ट के पहले दिन बल्लेबाज दिखे लाचार, 20 विकेट लेकर गेंदबाजों ने मचाया हाहाकार

AUS vs ENG Boxing Day Test: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर चौथे टेस्ट मैच का पहला दिन पूरी तरह से बॉलर्स के नाम रहा. ऑस्ट्रेलिया का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया और टीम सिर्फ 152 रन ही बना सकी. हालांकि, कंगारुओं से ज्यादा हाल अंग्रेजों का बेहाल रहा.

Author Written By: Shubham Mishra Updated: Dec 26, 2025 13:14
Bowlers dominate Day 1 of Boxing Day Test match AUS vs ENG

AUS vs ENG Boxing Day Test: बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच का पहला दिन पूरी तरह से गेंदबाजों के नाम रहा. टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम पहली पारी में सिर्फ 152 रन बनाकर सिमट गई. गेंदबाजी में जोश टंग ने कहर बरपाते हुए 5 विकेट अपनी झोली में डाले. वहीं, गस एटकिंसन ने भी दो विकेट अपने नाम किए. कंगारू टीम से ज्यादा हाल बेहाल इंग्लिश बल्लेबाजों का रहा. इंग्लैंड की पूरी टीम फर्स्ट इनिंग में महज 110 रन बनाकर ढेर हो गई. माइकल नेसर ने चार तो स्कॉट बोलैंड ने तीन विकेट चटकाए.

ऑस्ट्रेलिया के बैटर्स का सरेंडर

बॉक्सिंग-डे टेस्ट की पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही. ट्रेविस हेड 12 और जेक वेदराल्ड 10 रन बनाकर चलते बने. वहीं, मार्नस लाबुशेन 6 और कप्तान स्टीव स्मिथ के खाते में सिर्फ 9 रन आए. उस्मान ख्वाजा अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके और वह 29 रन बनाकर आउट हुए. एलेक्स कैरी 20 रन ही बना सके, तो कैमरून ग्रीन के खाते में महज 17 रन आए.

---विज्ञापन---

माइकल नेसर ने निचले क्रम में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 35 रनों की नाबाद पारी खेली. जोश टंग के आगे कंगारू बल्लेबाज पूरी तरह से बेबस नजर आए और पूरी टीम सिर्फ 152 रन बनाकर सिमट गई. टंग ने कहर बरपाते हुए 45 रन देकर 5 विकेट झटके.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: क्रिकेट इतिहास के 10 बड़े रिकॉर्ड, जिनका टूटना लगभग असंभव! देखिए पूरी लिस्ट

इंग्लैंड का हाल रहा बेहाल

ऑस्ट्रेलिया से भी ज्यादा हालत इंग्लैंड की खस्ता रही. कंगारू गेंदबाजों के आगे इंग्लिश बल्लेबाजों ने बेहद आसानी से घुटने टेक दिए और पूरी टीम सिर्फ 110 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. टीम की ओर से हैरी ब्रूक ने सर्वाधिक 41 रन बनाए, जबकि गस एटकिंसन ने 28 रनों का योगदान दिया.

इंग्लैंड के आठ बल्लेबाज पहली पारी में दहाई का आंकड़ा तक नहीं पार कर सके. माइकल नेसर ने बेहतरीन बॉलिंग करते हुए 4 विकेट चटकाए, जबकि बोलैंड ने 3 विकेट निकाले. दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में बिना कोई विकेट गंवाए 4 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए हैं. कंगारू टीम के पास अब कुल 46 रनों की बढ़त हो चुकी है.

First published on: Dec 26, 2025 01:14 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.