---विज्ञापन---

क्रिकेट

4 रन देकर 5 विकेट… T20 Asia Cup में ‘पंजा’ खोलने वाला इकलौता गेंदबाज, भारतीय बॉलर के नाम है महारिकॉर्ड

Bhuvneshwar Kumar: टी-20 एशिया कप के इतिहास में सिर्फ एक ही गेंदबाज ऐसा है, जिसने एक मुकाबले में पांच विकेट लेने का कारनामा करके दिखाया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Shubham Mishra Updated: Sep 1, 2025 19:50
Bhuvneshwar Kumar

Bhuvneshwar Kumar: एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होने जा रहा है। टूर्नामेंट का फॉर्मेट इस बार टी-20 वाला रखा गया है। यह तीसरा मौका होगा जब एशिया कप टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। इससे पहले साल 2016 और 2022 में टूर्नामेंट का आयोजन फटाफट फॉर्मेट में किया गया था। टी-20 एशिया कप के इतिहास में सिर्फ एक गेंदबाज ऐसा हुआ है, जिसने एक ही मैच में पांच विकेट लेने का कारनामा करके दिखाया है। यह महारिकॉर्ड भारतीय बॉलर के नाम दर्ज है।

5 विकेट हॉल लेने वाला इकलौता बॉलर

टी-20 एशिया कप के इतिहास में एक मैच में 5 विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज भुवनेश्व कुमार हैं। भुवी ने यह कारनामा साल 2022 में करके दिखाया था। भुवनेश्वर ने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 4 रन खर्च करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए थे। भुवी ने अफगानिस्तान के बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस कर डाला था।

---विज्ञापन---

भुवनेश्वर ने टी-20 क्रिकेट में भारत की ओर से तीसरा सबसे बेस्ट स्पेल फेंका था। भुवी ने पांच में से 4 विकेट सिर्फ पावरप्ले में ही निकाल दिए थे। यह टी-20 इंटरनेशनल में भुवनेश्वर का अब तक का सबसे बढ़िया स्पेल भी था। भुवनेश्वर के अलावा कोई भी गेंदबाज टी-20 एशिया कप में अब तक एक मुकाबले में 5 विकेट नहीं निकाल सका है।

भुवी के नाम सबसे ज्यादा विकेट

पांच विकेट हॉल लेने के साथ-साथ भुवनेश्वर कुमार टी-20 एशिया कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। 6 मैचों में भुवी ने कुल 13 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है और उनका इकोनॉमी 5.34 का रहा है। वह तीन ओवर मेडन भी डाल चुके हैं। टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को इस मुकाबले में 101 रनों से रौंद डाला था। यह वही मुकाबला था, जिसमें विराट कोहली ने लंबे इंतजार को खत्म करते हुए शतकीय पारी खेली थी। कोहली ने 61 गेंदों पर 122 रनों की लाजवाब पारी खेली थी।

---विज्ञापन---
First published on: Sep 01, 2025 07:50 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.