---विज्ञापन---

क्रिकेट

भारत के खिलाफ विवादित बयान PAK कप्तान को पड़ेगा भारी? BCCI उठाने जा रहा है सख्त कदम!

BCCI To Take Step Against PAK Captain: एशिया कप फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया. पाक कप्तान सलमान अली आगा ने भारत का जिक्र करते हुए विवादित बयान दिया था. अब इसी के चलते उनके खिलाफ शिकायत की जाने वाली है. खबरों की मानें, तो BCCI अब पाकिस्तानी कप्तान को लेकर शिकायत दर्ज करने का प्लान बना रहा है. सलमान के लिए आगे मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Oct 1, 2025 10:03
BCCI Set to Complaint PAK Captain
भारत पर बयान PAK कप्तान की पड़ेगा भारी?

BCCI Planning Complaint PAK Captain: एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को पराजित कर दिया. हार के बाद पाक कप्तान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत के खिलाफ एक विवादित बयान दिया था और मैच फी दान करने की बात कही थी. अब ये चीज उन्हें भारी पड़ने वाली है. खबरें सामने आ रही है कि BCCI उनके खिलाफ सख्त कदम उठाने जा रहा है और एक शिकायत दर्ज की जाएगी. अब सलमान अली आगा के लिए मुश्किलें बढ़ना तय है और उन्हें भारी जुर्माना भी देना पड़ सकता है.

PAK कप्तान ने दिया था भारत के खिलाफ विवादित बयान

टीम इंडिया के खिलाफ एशिया कप फाइनल हारने के बाद पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हमारी टीम भारत द्वारा हुए हमले के पीड़ित लोगों और बच्चों को पूरी मैच फी दान करने वाली है.’ पाक कप्तान का भारत के खिलाफ ये विवादित बयान उन्हें भारी पड़ सकता है. भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकी ठिकानों पर हमला किया था और पाक के किसी साधारण व्यक्ति को नुकसान नहीं हुआ था.’

---विज्ञापन---

BCCI उठाने जा रहा है सख्त कदम!

BCCI अब पाक कप्तान के इस विवादित बयान को लेकर शिकायत दर्ज करने वाला है. जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान अली का ये बयान काफी संवेदनशील मामले पर है और ये कोड ऑफ कंडक्ट के खिलाफ है. इस बयान में भारत का नाम भी लिया गया है, जो गलत है. इसी वजह से अब BCCI बड़ा कदम उठाने की तैयारी कर रहा है और सलमान अली आगा के खिलाफ वो शिकायत करने वाले हैं. सलमान के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं. उनपर मैच फी का फाइन लग सकता है.

---विज्ञापन---

सूर्या को भी देना पड़ा था फाइन

14 सितंबर 2025 को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हुआ था. भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पोस्ट मैच इंटरव्यू में अपनी इस जीत को भारतीय आर्मी एवं पहलगान आतंकी हमले के पीड़ितों को समर्पित किया था. बाद में PCB ने इसी बयान को लेकर शिकायत की थी और रिपोर्ट्स की मानें तो सूर्या की 30 प्रतिशत मैच फी कटी थी. अब कुछ ऐसा ही सलमान के विवादित बयान के बाद भी हो सकता है. ICC सलमान की मैच फी काट सकता है.

ये भी पढ़ें:- 9 चौके, 8 छक्के… ऑस्ट्रेलियाई धरती पर वैभव सूर्यवंशी का तूफान, महज इतनी गेंदों पर जड़ दिया ताबड़तोड़ शतक

First published on: Oct 01, 2025 09:59 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.