---विज्ञापन---

क्रिकेट

Dream11 बैन के बाद BCCI का नया प्लान, 450 करोड़ की डील पर नजर! हर मैच के लेंगे इतने रूपये?

BCCI का ड्रीम 11 के साथ सफर खत्म हो गया है। अब उनकी नजर नए स्पॉन्सर पर है और उन्होंने 450 करोड़ की डील का शानदार प्लान बनाया है। हर मैच के BCCI करोड़ों रूपये लेने का मन बना रहा है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Aug 31, 2025 10:08
Dream 11, Team India
ड्रीम11 बैन के बाद BCCI का नया प्लान

BCCI New Plan: Dream11 को ऑनलाइन गेमिंग बिल पास होने के चलते बैन कर दिया गया है। इसी वजह से उन्होंने टीम इंडिया के जर्सी स्पॉन्सर के रूप में अपना नाम वापस ले लिया है। अब बीसीसीआई को नए स्पॉन्सर की तलाश है और उनका नया प्लान अब सामने आया है। वो अगले 3 साल की स्पॉन्सरशिप के लिए लगभग 450 करोड़ की डील की उम्मीद कर रहे हैं।

450 करोड़ की डील पर BCCI की नजर!

NDTV की रिपोर्ट के अनुसार BCCI अभी नए स्पॉन्सर की तलाश में हैं। वो 2025 से लेकर 2028 के लिए कॉन्ट्रैक्ट देना चाहते हैं और 450 करोड़ रूपये की डील चाह रहे हैं। खबरों की मानें, तो BCCI 140 मैचों के लिए स्पॉन्सरशिप चाहता है, जो 2025 से 2028 के बीच होंगे। यह कॉन्ट्रैक्ट घरेलू और विदेश, दोनों में होने वाले द्विपक्षीय मैचों, ICC और ACC द्वारा आयोजित किए जाने वाले टूर्नामेंट के लिए होगी। BCCI ने हर एक द्विपक्षीय मैच के लिए स्पॉन्सर से 3.5 करोड़ लेने का टारगेट बनाया है, वहीं ICC और ACC के मुकाबलों के लिए प्रति मैच 1.5 करोड़ रूपये की उम्मीद है।

---विज्ञापन---

Dream11 के साथ थी कम पैसों की डील

BCCI अभी लगभग 450 करोड़ की डील की उम्मीद कर रहा है। हालांकि, इसके पहले Dream11 के साथ उनकी 358 करोड़ रूपये की जर्सी स्पॉन्सरशिप थी। जुलाई 2023 में यह डील शुरू हुई थी और मार्च 2026 में खत्म होने वाली थी। हालांकि, ऑनलाइन गेमिंग बिल पास होने के बाद रियल मनी गेम्स जैसे Dream11 को अपना बिजनेस बंद करना पड़ा है।

---विज्ञापन---

एशिया कप में बिना स्पॉन्सर के खेलेगी टीम इंडिया?

एशिया कप के आयोजन में अब ज्यादा समय नहीं है। 9 सितंबर 2025 से टूर्नामेंट की शुरुआत होगी। BCCI के पास अभी कोई स्पॉन्सर नहीं है। खबरों के अनुसार वो नए स्पॉन्सर की तलाश में हैं लेकिन इतनी जल्दी डील पक्की होना मुश्किल है। BCCI का जो प्लान है, अगर उसपर बात नहीं बन पाई, तो फिर एशिया कप 2025 में वो बिना किसी स्पॉन्सर के खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो ने रचा इतिहास, बने ऐसा करने वाले वर्ल्ड के पहले बल्लेबाज, गेल-पोलार्ड भी रहे फेल

First published on: Aug 31, 2025 10:08 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.