BBL 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग का आज 34वां मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में सिडनी थंडर बनाम सिडनी सिक्सर्स की टीमें आमने-सामने हैं। सिडनी सिक्सर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है, वहीं टॉस हारने वाली सिडनी थंडर की टीम बल्लेबाजी कर रही है।
सिडनी थंडर के लिए एलेक्स ऐल्स आज कुछ नहीं कर पाए और शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं। हेल्स को Sean Abbott ने अपना शिकार बनाया। Sean Abbott की खतरनाक गेंद गिरकर थोड़ा अंदर आई और हेल्स के पैड पर जा लगी। उधर अंपायर ने उंगली खड़ी कर दी, लेकिन बल्लेबाज ने रिव्यू लिया, जो अंत में गेंदबाज के पक्ष में गया और हेल्स को वापस लौटना पड़ा।
https://twitter.com/cricketcomau/status/1612004574289858560?s=20&t=IfrsuXYlXUkR9pZ3hhijoA
और पढ़िए -IND vs SL: वनडे में भारत और श्रीलंका में कौन किसपर भारी, यहां देखें दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड
सिडनी थंडर ने 15 ओवर का खेल होने तक 6 विकेट खोकर 93 रन बना लिए
अगर मैच की बात करें तो सिडनी थंडर ने 15 ओवर का खेल होने तक 6 विकेट खोकर 93 रन बना लिए हैं। सैम व्हाइटमैन ने 42, जबकि एलेक्स रॉस ने 34 रनों का योगदान दिया। क्रीज पर बेन कटिंग 0 और नाथन अभी-अभी क्रीज पर आए हैं।
बिग बैश लीग प्वाइंट टेबल में दोनों टीमों की स्थिति
बिग बैश लीग की प्वाइंट टेबल पर इन दोनों टीमों की स्थिति पर नजर डालें तो सिडनी सिक्सर्स 9 मैच में 5 जीत के साथ दूसरे नंबर पर है, जबकि सिडनी थंडर उससे एक स्थान नीचे यानी तीसरे नंबर पर मौजूद है। सिडनी थंडर ने 8 मुकाबलों में से 5 में जीत दर्ज की है। आज का मुकाबला जीतकर दोनों टीमें अपनी स्थिति और मजबूत करना चाहेंगी।
और पढ़िए -अंपायर की तरफ बल्ला लेकर दौड़े Shakib Al Hasan, जोर से चिल्लाए फिर.. तोड़ दी खेल की मर्यादा, देखें वीडियो
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
सिडनी थंडर (प्लेइंग इलेवन): मैथ्यू गिलक्स (विकेटकीपर), एलेक्स हेल्स, सैम व्हाइटमैन, ओलिवर डेविस, एलेक्स रॉस, डैनियल सैम्स, बेन कटिंग, नाथन मैकएंड्रू, क्रिस ग्रीन (कप्तान), ब्रेंडन डोगेट, उस्मान कादिर
सिडनी सिक्सर्स (प्लेइंग इलेवन): जोश फिलिप (विकेटकीपर), जेम्स विंस, कर्टिस पैटरसन, मोइसेस हेनरिक्स (कप्तान), जॉर्डन सिल्क, डैनियल क्रिश्चियन, हेडन केर, सीन एबॉट, बेन ड्वारशुइस, क्रिस जॉर्डन, टॉड मर्फी
और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
BBL 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग का आज 34वां मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में सिडनी थंडर बनाम सिडनी सिक्सर्स की टीमें आमने-सामने हैं। सिडनी सिक्सर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है, वहीं टॉस हारने वाली सिडनी थंडर की टीम बल्लेबाजी कर रही है।
सिडनी थंडर के लिए एलेक्स ऐल्स आज कुछ नहीं कर पाए और शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं। हेल्स को Sean Abbott ने अपना शिकार बनाया। Sean Abbott की खतरनाक गेंद गिरकर थोड़ा अंदर आई और हेल्स के पैड पर जा लगी। उधर अंपायर ने उंगली खड़ी कर दी, लेकिन बल्लेबाज ने रिव्यू लिया, जो अंत में गेंदबाज के पक्ष में गया और हेल्स को वापस लौटना पड़ा।
और पढ़िए –IND vs SL: वनडे में भारत और श्रीलंका में कौन किसपर भारी, यहां देखें दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड
सिडनी थंडर ने 15 ओवर का खेल होने तक 6 विकेट खोकर 93 रन बना लिए
अगर मैच की बात करें तो सिडनी थंडर ने 15 ओवर का खेल होने तक 6 विकेट खोकर 93 रन बना लिए हैं। सैम व्हाइटमैन ने 42, जबकि एलेक्स रॉस ने 34 रनों का योगदान दिया। क्रीज पर बेन कटिंग 0 और नाथन अभी-अभी क्रीज पर आए हैं।
बिग बैश लीग प्वाइंट टेबल में दोनों टीमों की स्थिति
बिग बैश लीग की प्वाइंट टेबल पर इन दोनों टीमों की स्थिति पर नजर डालें तो सिडनी सिक्सर्स 9 मैच में 5 जीत के साथ दूसरे नंबर पर है, जबकि सिडनी थंडर उससे एक स्थान नीचे यानी तीसरे नंबर पर मौजूद है। सिडनी थंडर ने 8 मुकाबलों में से 5 में जीत दर्ज की है। आज का मुकाबला जीतकर दोनों टीमें अपनी स्थिति और मजबूत करना चाहेंगी।
और पढ़िए –अंपायर की तरफ बल्ला लेकर दौड़े Shakib Al Hasan, जोर से चिल्लाए फिर.. तोड़ दी खेल की मर्यादा, देखें वीडियो
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
सिडनी थंडर (प्लेइंग इलेवन): मैथ्यू गिलक्स (विकेटकीपर), एलेक्स हेल्स, सैम व्हाइटमैन, ओलिवर डेविस, एलेक्स रॉस, डैनियल सैम्स, बेन कटिंग, नाथन मैकएंड्रू, क्रिस ग्रीन (कप्तान), ब्रेंडन डोगेट, उस्मान कादिर
सिडनी सिक्सर्स (प्लेइंग इलेवन): जोश फिलिप (विकेटकीपर), जेम्स विंस, कर्टिस पैटरसन, मोइसेस हेनरिक्स (कप्तान), जॉर्डन सिल्क, डैनियल क्रिश्चियन, हेडन केर, सीन एबॉट, बेन ड्वारशुइस, क्रिस जॉर्डन, टॉड मर्फी
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें