AUS vs IND 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में कंगारू टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट से मैदान मारा. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 264 रन लगाए. टीम की ओर से रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने अर्धशतकीय पारी खेली.
हालांकि, कंगारू टीम ने 265 रनों के लक्ष्य को 22 गेंद शेष रहते हुए ही हासिल कर लिया. टीम की ओर से मैथ्यू शॉर्ट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 74 रनों की दमदार पारी खेली, जबकि कूपर कोनोली ने 53 गेंदों में 61 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई. एडिलेड में शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम को 17 साल बाद किसी वनडे मैच में हार का मुंह देखा पड़ा है.
The Aussies assert their dominance to secure an unassailable 2-0 lead over India in the ODI series 👊#AUSvIND 📝: https://t.co/hmSRGQc6Xz pic.twitter.com/AIO8bfGj04
— ICC (@ICC) October 23, 2025
ऑस्ट्रेलिया ने मारी बाजी
265 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. मिचेल मार्श सिर्फ 11 रन बनाकर अर्शदीप सिंह का शिकार बने. वहीं, ट्रेविस हेड कुछ दमदार शॉट्स लगाने के बाद 28 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद मैट रेंशॉ और मैथ्यू शॉर्ट ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 55 रन जोड़े. रेंशॉ को अक्षर पटेल ने क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन की राह दिखाई. वहीं, एलेक्स कैरी भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और महज 9 रन बनाकर आउट हुए.
ये भी पढ़ें: Virat Kohli के इशारे से मिले रिटायरमेंट के संकेत? वायरल वीडियो ने मचाई खलबली, फैन्स बोले- थैंक्यू विराट
हालांकि, शॉट एक छोर संभालकर खड़े रहे और उन्होंने 78 गेंदों में 74 रनों की धांसू पारी खेली. उन्होंने मिचेल ओवेन के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए भी अर्धशतकीय पार्टनरशिप जमाई. ओवेन 23 गेंदों में 36 रन बनाकर चलते बने. कूपर कोनोली ने 53 गेंदों में 5 चौके और एक सिक्स की मदद से नाबाद 61 रन ठोके और ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाकर लौटे. गेंदबाजी में भारत की ओर से अर्शदीप और हर्षित राणा ने दो-दो विकेट चटकाए.
जम्पा-बार्टले ने बरपाया कहर
इससे पहले टॉस गंवाने के बाद बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. शुभमन गिल सिर्फ 9 रन बनाकर चलते बने, तो किंग कोहली लगातार दूसरे मैच में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. इसके बाद तीसरे विकेट के लिए रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने तीसरे विकेट के लिए 118 रन जोड़े. हिटमैन ने 97 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और 2 सिक्स की मदद से 73 रन ठोके. वहीं, अय्यर ने 61 रनों का योगदान दिया.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की हार से WTC Points Table में हुई टीम इंडिया की बल्ले-बल्ले, जीत से साउथ अफ्रीका को भी पहुंचा फायदा
अक्षर पटेल ने 44 रन जड़े. हालांकि, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर और नीतीश कुमार रेड्डी सस्ते में पवेलियन लौटे. अंतिम ओवरों में हर्षित राणा ने 18 गेंदों में 24 रन जड़ते हुए टीम के स्कोर को 264 रनों तक पहुंचाया. गेंदबाजी में एडम जम्पा की फिरकी का जादू सिर चढ़कर बोला और उन्होंने 60 रन देते हुए 4 विकेट चटकाए. वहीं, बार्टले ने 3 विकेट अपने नाम किए.