AUS vs IND Live Streaming: 50 ओवर के रोमांच के बाद अब बारी है फटाफट क्रिकेट के धूम-धड़ाके की. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज 29 अक्टूबर से होने जा रहा है. शुभमन गिल की कप्तानी में वनडे सीरीज 1-2 से गंवाने के बाद टीम इंडिया क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में कंगारुओं को धूल चटाना चाहेगी.
सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय टीम ने हाल ही में एशिया कप 2025 के खिताब को अपने नाम किया था. बल्लेबाजी में अभिषेक शर्मा कमाल की फॉर्म में हैं, जबकि तिलक वर्मा के बल्ले से भी खूब रन निकल रहे हैं.
AUS vs IND हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 32 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. इसमें से 20 में जीत टीम इंडिया के हाथ लगी है. वहीं, 11 मैचों में मैदान कंगारू टीम ने मारा है. यानी टीम इंडिया टी-20 में ऑस्ट्रेलिया पर हावी रही है.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: रोहित-विराट को ‘आखिरी’ बार देख फूट-फूटकर रोया ऑस्ट्रेलियाई कमेंटेटर, VIDEO वायरल
दोनों टीमों के बीच खेले गए आखिरी पांच टी-20 मैचों में से चार में जीत भारतीय टीम के हाथ लगी है, जबकि सिर्फ एक ही मैच में कंगारू टीम ने जीत का स्वाद चखा है. सूर्यकुमार की कैप्टेंसी में भारतीय टीम अपने इसी दमदार रिकॉर्ड को केनबेरा में भी बरकरार रखने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
AUS vs IND के बीच पहला टी-20 मैच कब खेला जाएगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला टी-20 मैच 29 अक्टूबर को खेला जाना है.
AUS vs IND के बीच पहला टी-20 मैच कहां खेला जाएगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला टी-20 मैच कैनबरा के मनुका ओवल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
AUS vs IND के बीच पहला टी-20 मैच का लाइव टेलीकास्ट कहां देख पाएंगे?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के पहले टी-20 मैच का लाइव टेलीकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख पाएंगे.
AUS vs IND के बीच पहले टी-20 मैच की फ्री में लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख पाएंगे?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के पहले टी-20 मैच की फ्री में लाइव स्ट्रीमिंग आप जियोहॉटस्टार पर देख पाएंगे. बस आपके पास जियो का नंबर होना चाहिए और उसमें रिचार्ज होने पर आप इस मैच का मजा फ्री में ले पाएंगे.










