Asia Cup 2025: एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान आज देखने को मिलेगा। इस टूर्नामेंट का आगाज 9 सितंबर 2025 से होगा। जैसे-जैसे टूर्नामेंट करीब आ रहा है, वैसे-वैसे टीमों के स्क्वाड का ऐलान देखने को मिल रहा है। अब तक सिर्फ पाकिस्तान ने अपने एशिया कप स्क्वाड के बारे में जानकारी दी है। टीम इंडिया का ऐलान आज होगा और कई सारे खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला गंभीर-अगरकर करते हुए नजर आएंगे।
पाकिस्तान से कटा बाबर-रिजवान का पत्ता
हाल के समय में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। इसी वजह से उन्हें एशिया कप 2025 के स्क्वाड में जगह नहीं मिली है। उनका पाकिस्तान की टीम से पत्ता कट चुका है और कप्तान सलमान अली आगा पर अब बड़ी जिम्मेदारी होगी। पाकिस्तान का एशिया कप स्क्वाड नीचे है:
सलमान अली (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हरिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), हसन नवाज, वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी और सुफियान मोकिम।
🚨 NO BABAR & RIZWAN IN PAKISTAN SQUAD FOR ASIA CUP 🚨
Salman Ali (C), Abrar, Faheem, Fakhar, Rauf, Hasan Ali, Hasan Nawaz, Talat, Khushdil Shah, Haris (WK), Nawaz, Waseem Jnr, Farhan, Saim Ayub, Salman Mirza, Shaheen, Sufyan Moqim. pic.twitter.com/9jfFKEoXwk---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) August 17, 2025
गंभीर को लेने होंगे कड़े फैसले!
एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया को 15 सदस्यों का स्क्वाड चुनना है। हालांकि, हेड कोच गौतम गंभीर और सिलेक्टर्स के पास बहुत सारे विकल्प हैं। शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल की टी20 अंतर्राष्ट्रीय में संभावित वापसी चर्चा का विषय है। कल अपडेट आया था कि तिलक वर्मा को बाहर किए जाने पर चर्चा हुई थी। दूसरे विकेटकीपर के लिए भी टीम के पास जितेश शर्मा, ध्रुव जुरेल और ईशान किशन जैसे अच्छे विकल्प हैं।
टीम इंडिया के पास अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर और वरुण चक्रवर्ती के रूप में स्पिन गेंदबाजी के बहुत सारे विकल्प हैं। गंभीर को कड़ा फैसला लेते हुए कुछ ही खिलाड़ियों को चुनना होगा। किसी भी खिलाड़ी को इग्नोर करना सिलेक्टर्स के लिए आसान नहीं होगा। ऐसे में आज एशिया कप के लिए किन 15 खिलाड़ियों को भारतीय टीम में जगह मिलेगी, उस पर सभी की नजरें होंगी।
🚨 BIG UPDATE ON TEAM INDIA FOR ASIA CUP 🚨 (Sportstar).
— Tanuj (@ImTanujSingh) August 17, 2025
– Shubman Gill unlikely to be picked.
– Jaiswal unlikely for Asia Cup.
– Shreyas likely to be picked.
– Jitesh likely to be picked.
– Tough call on either Rinku or Dube.
– Selector must decide whether to include Bumrah. pic.twitter.com/0gQy4cZehM
ये भी पढ़ें:- Asia Cup 2025 में टीम इंडिया के सिलेक्शन में फंस गया ‘पेंच’, 15 खिलाड़ी और सिर्फ 6 जगह! किसे मिलेगा मौका?