---विज्ञापन---

क्रिकेट

Asia Cup 2025: सूर्यकुमार यादव ने बताया क्यों शुभमन गिल बने उपकप्तान? अक्षर पटेल के साथ हो गया खेल! 

Asia Cup 2025: टीम में वापसी के साथ ही शुभमन गिल को सीधे उपकप्तानी की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। जिसको लेकर कई बड़े सवाल खड़े किए जा रहे हैं। जिसका जवाब प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने दिया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Aditya Updated: Aug 19, 2025 18:33
Suryakumar Yadav on Shubman Gill
Suryakumar Yadav on Shubman Gill

Asia Cup 2025: भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल लंबे समय से टी20 फॉर्मेट में नहीं खेल रहे थे। अब एशिया कप 2025 के लिए उनकी सबसे छोटे फॉर्मेट में वापसी हुई है। टीम में वापसी के साथ ही उनको सीधे उपकप्तानी की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। जिसको लेकर कई बड़े सवाल खड़े किए जा रहे हैं। जिसका जवाब प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने दिया है। हालांकि इन सभी फैसलों के बीच ऑलराउंडर अक्षर पटेल के साथ खेल हो गया है। 

सूर्या ने बताया क्यों शुभमन गिल बने उपकप्तान? 

टी20 फॉर्मेट में पिछले कुछ समय से ऑलराउंडर अक्षर पटेल उपकप्तान की भूमिका निभा रहे थे। इस पोजिशन पर उन्होंने अच्छा प्रदर्शन भी किया है। जिसके बाद भी एशिया कप 2025 में उनको रिप्लेस करके शुभमन गिल को उपकप्तान बना दिया गया है। इस सवाल के जवाब में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा, ‘गिल ने आखिरी बार भारत के लिए टी20I मैच तब खेला था जब हम श्रीलंका गए थे। जब मैं कप्तान था, तब वह उप-कप्तान थे। यहीं से हमने टी20 विश्व कप के लिए नई टीम बनाना शुरू किया। इसके बाद, गिल सभी टेस्ट सीरीज में व्यस्त हो गए। उन्हें टी20I खेलने का मौका नहीं मिला क्योंकि वह टेस्ट क्रिकेट और चैंपियंस ट्रॉफी में व्यस्त थे।’  

---विज्ञापन---

शुभमन गिल को अपनी जगह करनी होगी पक्की 

बतौर बल्लेबाज शुभमन गिल ने अब टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में अपनी जगह पक्की कर ली है, लेकिन टी20 फॉर्मेट में वो ऐसा करने में नाकाम रहे हैं। गिल ने 21 टी20 पारियों में 30.4 की औसत से 578 रन बनाए हैं। इस बीच उनका स्ट्राइक रेट भी 139 का ही रहा है। टीम से बाहर कई खिलाड़ियों का इससे बेहतर रिकॉर्ड है। ऐसे में गिल को सबसे पहले बतौर बल्लेबाज अपनी जगह टीम में पक्की करनी होगी। खासकर पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी पारी खेलकर वो खुद को साबित कर सकते हैं। 

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025 के शेड्यूल में हुआ बदलाव, जानिए अब कब-कब मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया? 

First published on: Aug 19, 2025 06:33 PM

संबंधित खबरें