IND vs UAE: गौतम गंभीर और सूर्यकुमार यादव ने जब से टी20आई फॉर्मेट की जिम्मेदारी संभाली है। टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। जैसे कि शिवम दुबे से अब ज्यादा गेंदबाजी कराई जा रही है। रोहित की कप्तानी में वो बतौर बल्लेबाज खेलते हुए नजर आते थे। हालांकि यूएई के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी करने के बाद शिवम दुबे ने गंभीर-सूर्या के बजाय इस दिग्गज को अपनी सफलता का श्रेय दिया है। इसके साथ ही उन्होंने टीम मैनेजमेंट को लेकर भी बड़ा खुलासा किया है।
गेंदबाजी में बड़े बदलाव पर बोले शिवम दुबे
पिछले कुछ समय में शिवम दुबे बतौर गेंदबाज भी अच्छा कर रहे हैं। जिसके कारण ही उन्हें ऑलराउंडर के तौर पर मौका मिल रहा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी गेंदबाजी को लेकर शिवम ने कहा, ‘जब से मैं इंग्लैंड श्रृंखला के लिए भारतीय टीम में वापस आया हूं, मोर्ने मेरे साथ काम कर रहे हैं। उन्होंने मुझे कुछ विशेष सलाह दी है और मैंने उन पर काम किया है। उन्होंने मुझे ऑफ स्टंप से थोड़ा बाहर की लाइन पर गेंदबाजी करने को कहा। उन्होंने धीमी गेंदें विकसित करने में भी मेरे साथ काम किया और मेरे रन-अप में भी थोड़ा बदलाव किया। मुख्य कोच और कप्तान ने मुझे बताया था कि मेरी गेंदबाजी की भूमिका अहम होगी।’
टीम में अपने रोल और फिटनेस को लेकर शिवम दुबे ने कहा, ‘पिछले दो महीनों में, मैंने अपनी फिटनेस पर काफ़ी काम किया है। जहाँ तक मेरी बल्लेबाज़ी का सवाल है, मुझे पता है कि बीच के ओवरों में मुझे एक पावर हिटर की भूमिका निभानी है। मुझे पता है कि पिछले कुछ सालों में गेंदबाजों ने मुझे शॉर्ट गेंदों से निशाना बनाया है और मैंने अपने शॉट्स की रेंज बढ़ाने पर काम किया है।’
🔥 SHIVAM DUBE – PURE IMPACT..!!! 🔥
What a start to his Asia Cup 2025 campaign – 2 overs, 3 wickets, just 4 runs. 🎯👏
India’s golden arm delivers big in the opening game. 🇮🇳💪#AsiaCup2025 #ShivamDube #INDvUAE #INDvsUAE pic.twitter.com/XF6RWSQeK3---विज्ञापन---— HEMANT GAUTAM (@indian_Cricket4) September 10, 2025
आगे गेंदबाजी में और अहम रोल निभाएंगे शिवम दुबे
दुबई की पिचो पर आगे जाकर विकेट और स्लो होगा। जिसके कारण शिवम दुबे का रोल और अहम होगा। जिसके बारे में उन्होंने खुद कहा, ‘जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा, विकेट धीमा होता जाएगा और मैं जानता हूं कि मेरी धीमी गेंदें प्रभावी होंगी और मैं यह भी जानता हूं कि बीच के ओवरों में कैसे बल्लेबाजी करनी है। चाहे मैं यूएई के खिलाफ खेल रहा हूं या पाकिस्तान के खिलाफ, मैं अपने कोच गौती भाई (गंभीर) की बातों पर अमल करने की कोशिश करता हूं। जब आप भारत के लिए खेलते हैं, तो आपको देश के लिए कुछ बेहतरीन चीजें करने का मौका मिलता है।’
ये भी पढ़ें: IND vs UAE: दुबई में छा गए शिवम दुबे, गेंद से बरपाया कहर, फेंका T20I का सबसे घातक स्पेल!