Asia Cup 2025: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 की शुरुआत ऐसे अंदाज में की, जिसने इतिहास रच दिया. दुबई के मैदान पर खेले गए टूर्नामेंट के अपने पहले ही मुकाबले में भारत ने मेजबान UAE को 9 विकेट से मात दी और 93 गेंदें शेष रहते हुए जीत दर्ज की. यह सिर्फ जीत नहीं थी, बल्कि भारत की टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक की सबसे बड़ी और ऐतिहासिक जीत साबित हुई.
दुबई के मैदा पर टीम इंडिया की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों का ऐसा जबरदस्त कॉम्बिनेशन देखने को मिला कि विपक्षी टीम के पास कोई जवाब नहीं था. कुलदीप यादव और शिवम दुबे ने मिलकर 7 विकेट चटकाए और UAE को सिर्फ 57 रनों पर ढेर कर दिया. फिर बल्लेबाजों ने कमाल किया. शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने धुआंधार शुरुआत दी और भारत ने महज़ 4.3 ओवर में मुकाबला खत्म कर दिया.
India’s bowlers were too good as UAE folded for just 57, the lowest total against India in T20Is 😳 pic.twitter.com/98ccbS4q5q
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 10, 2025
टीम इंडिया ऐसा ही कमाल कई बार दिखा चुकी है, जबकि उसने बहुत ज्यादा गेंद बाकी रहते हुए मैच खत्म कर दिए. इससे पहले साल 2021 में स्कॉटलैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने कहर बरपाती गेंदबाजी का नजारा पेश किया था और वो मैच 8 विकेट से जीत लिया था. भारत ने 81 बॉल बाकी रहते हुए जीत हासिल की थी और टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया की दूसरी सबसे बड़ी विन थी.
जब टीम इंडिया के गेंदबाजों ने दिलाई यादगार जीत
साल 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ 64 गेंदें शेष रहते हुए मैच जीत लिया था. यह तीसरी सबसे बड़ी जीत है. वहीं साल 2016 में यूएई ही टीम के खिलाफ 59 बॉल बाकी रहते रुए मैच खत्म कर दिया था. फिर साल 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने 49 गेंदें शेष रहते हुए मैच अपने नाम कर लिया था, इस बार 7 विकेट से जीत आई थी.
भारत की टॉप 5 सबसे बड़ी T20I जीतें (गेंदें शेष रहते)
- भारत बनाम UAE, 2025-9 विकेट (93 गेंद शेष)
- भारत बनाम स्कॉटलैंड, 2021- 8 विकेट (81 गेंद शेष)
- भारत बनाम बांग्लादेश, 2023- 10 विकेट (64 गेंद शेष)
- भारत बनाम UAE, 2016- 9 विकेट (59 गेंद शेष)
- भारत बनाम बांग्लादेश, 2024- 7 विकेट (49 गेंद शेष)
ये भी पढ़ें: कब मैदान पर उतरेंगे पैट कमिंस? Ashes 2025 लेकर कर दिया बड़ा खुलासा
Asia Cup 2025: करारी हार के बाद UAE के कप्तान ने PAK को किया अलर्ट, इस बयान से मची खलबली