---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs UAE: अभिषेक शर्मा ने अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड, रोहित-सैमसन के क्लब में हुए शामिल 

IND vs UAE: एसीसी एशिया कप 2025 के पहले मुकाबले में यूएई के खिलाफ अभिषेक शर्मा ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इसी के साथ वो रोहित शर्मा और संजू सैमसन के खास क्लब में शामिल हो गए हैं।

Author Written By: Aditya Author Published By : Aditya Updated: Sep 11, 2025 02:08
Abhishek Sharma
Abhishek Sharma

IND vs UAE: आईसीसी रैंकिंग में फिलहाल अभिषेक शर्मा नंबर 1 टी20 बल्लेबाज हैं। इस भारतीय युवा बल्लेबाज ने अपने छोटे करियर में ही खुद को साबित कर दिया है। आक्रामक बल्लेबाजी करके अभिषेक लगभग हर मुकाबले में ही कोई ना कोई रिकॉर्ड बनाते हुए नजर आ रहे हैं। एसीसी एशिया कप 2025 के पहले मुकाबले में यूएई के खिलाफ अभिषेक शर्मा ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इसी के साथ वो रोहित शर्मा और संजू सैमसन के खास क्लब में शामिल हो गए हैं।  

अभिषेक शर्मा ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड 

यूएई की टीम पहले बल्लेबाजी करके सिर्फ 57 रनों पर सिमट गई। जवाब में जब टीम इंडिया बल्लेबाजी करने उतरी तो सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने पहली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया। जिसके बाद उन्होंने अगली ही गेंद पर चौका भी जड़ दिया। इसी के साथ टी20 पारी में छक्के के साथ शुरुआत करने वाले अभिषेक शर्मा चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। सबसे पहले ये कारनामा पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने किया था। हिटमैन ने 2021 में आदिल रशीद के खिलाफ पारी की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा था। जिसके बाद 2024 में यशस्वी जायसवाल ने सिकंदर रजा के खिलाफ ऐसा किया। वहीं इसी साल संजू सैमसन ने जोफ्रा आर्चर के खिलाफ भी ये कारनामा किया था।  

---विज्ञापन---

सुपरस्टार बनने की ओर बढ़े अभिषेक  

इस मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों में 30 रनों की बेहद अहम पारी खेली। जिसमें उन्होंने 2 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के जड़े। अभिषेक को अब पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा स्कोर करके खुद को प्रेशर वाले मैच में साबित करना है। अगर एसीसी एशिया कप 2025 में अभिषेक ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा स्कोर किया तो उन्हें स्टार बनने से कोई रोक नहीं सकता। पाकिस्तान के खिलाफ कमाल करके वो आसानी से इस फॉर्मेट में टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज बन सकते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IND vs UAE: कुलदीप यादव ने खोला अपनी सफलता का राज, बताया अपनी गेंदबाजी में क्या किया है बदलाव?

First published on: Sep 11, 2025 02:08 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.