Pakistan Cricket Board: भारत-पाकिस्तान मुकाबले में हुए नो हैंडशेक कंट्रोवर्सी ने पूरे क्रिकेट जगत का ही ध्यान अपनी तरफ खींचा है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस विवाद के लिए मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को जिम्मेदार बता रहा था, लेकिन अंत में गलती पीसीबी के एक अधिकारी की निकली. पीसीबी के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशन्स उस्मान वाल्हा ही इस विवाद के लिए जिम्मेदार हैं, जिन्हें बोर्ड ने कंट्रोवर्सी के शुरू होते ही पद से बर्खास्त कर दिया था.
उस्मान वाल्हा हैं विवाद के असली जिम्मेदार
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशन्स उस्मान वाल्हा ने अपने कप्तान सलमान अली आगा को टूर्नामेंट के नियमों के बारे में अच्छे से नहीं बताया. रिपोर्ट्स के मुताबिक वाल्हा ने आगा को हाथ ना मिलाने की नीति के बारे में बताया ही नहीं, जिसके कारण ही पाकिस्तान कप्तान बेहद नाराज दिखे. अंत में पीसीबी ने सारी गलती मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट पर डाल दी. जिम्बाब्वे के एंडी आईसीसी के एलीट पैनल के सबसे सीनियर मैच रेफरी में से एक हैं। 69 वर्षीय पाइक्रॉफ्ट ने 695 इंटरनेशनल मैचों में अधिकारी की भूमिका निभाई है. ऐसे में उनके ऊपर सवाल खड़ा करना आईसीसी के लिए बड़ी मुसीबत बना. उस्मान वाल्हा को सोशल मीडिया पर फैंस ने भी बहुत ज्यादा खरी-खोटी सुनाई.
Usman Wahla, Director of international relationships of PCB has been suspended pic.twitter.com/aVwKpTYuFu
— Pakistan Cricket Team USA FC (@DoctorofCricket) September 15, 2025
ये भी पढ़ें: प्रज्ञान ओझा और आरपी सिंह की अजीत अगरकर की टीम में हो सकती है एंट्री, रोहित-विराट के भविष्य पर करेंगे फैसला!
यूएई के खिलाफ मैच खेलने उतरेगी टीम
पीसीबी ने आईसीसी से एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की डिमांड रखी थी. जिसे नहीं माने जाने पर बोर्ड ने यूएई के खिलाफ मैच का बॉयकॉट करने की धमकी दी थी. पहले तो आईसीसी ने इस मांग को खारिज कर दिया. हालांकि बाद में पाकिस्तान क्रिकेट और आईसीसी में बातचीत हुई. जिसका बाद ही बीच का रास्ता निकाला गया. आईसीसी ने पाइक्रॉफ्ट को अब पाकिस्तान के सभी मैचों से हटा दिया है, लेकिन वो एशिया कप 2025 में बाकी के मैचों में मैच रेफरी की भूमिका निभाते हुए नजर आने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: ICC हुआ PCB की मांग पर मेहरबान, मैच रेफरी के विवाद में लिया बड़ा विवाद