IND vs PAK: एसीसी एशिया कप 2025 में अब तक टीम इंडिया ने 2 मैच खेला है। इन दोनों ही मैचों में टीम इंडिया के सबसे बड़े हीरो स्पिनर कुलदीप यादव रहे हैं। जिसके कारण ही दोनों ही मैचों में वो प्लेयर ऑफ द मैच भी बने। पाकिस्तान के खिलाफ तो कुलदीप का प्रदर्शन हमेशा से ही अच्छा रहा है। इस मुकाबले में भी कुलदीप ने 3 विकेट अपने नाम किया। प्लेयर ऑफ द मैच कुलदीप ने इसी के साथ सुपरस्टार जसप्रीत बुमराह के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी सफलता का राज भी खोल दिया है।
कुलदीप यादव ने खोला अपनी सफलता का राज
पाकिस्तान के खिलाफ कुलदीप यादव ने 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया। जिसके कारण ही वो प्लेयर ऑफ द मैच भी बने। पुरस्कार पाने के बाद कुलदीप ने अपने प्रदर्शन को लेकर कहा, ‘लगातार अच्छा करना आसान है। बस अपनी रणनीति पर अमल करो। बस देखो कि कौन बल्लेबाजी कर रहा है और उसके अनुसार ही खेलता हूँ। मैंने अपनी योजनाएं बनाईं और उन्हें लागू किया। पहली गेंद हमेशा विकेट लेने वाली होती है, बस उसी मानसिकता के साथ खेलना है और विकेट लेने वाली गेंद पर सटीक निशाना लगाना है। बल्लेबाज भले ही सेट हो गया हो, लेकिन वह पहली बार मेरा सामना कर रहा है। फिर भी मुझे लगता है कि मुझे अपनी गेंदबाजी पर और काम करने की जरूरत है। कभी-कभी मुझे लगता है कि मैं बहुत ज्यादा विविधताएं अपना लेता हूँ।’
It's almost 8 years and these Pakistani 🇵🇰 batter doesn't even know how to play against Kuldeep Yadav 🤨
— Emon Mukherjee (@EmonMukherjee21) September 14, 2025
Kuldeep against Pakistan:
Eat, Sleep, Destroy and Repeat 🇮🇳#INDvsPAK pic.twitter.com/NAHIiehD52
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: पाकिस्तान को हराकर टीम इंडिया ने बदला पॉइंट्स टेबल का समीकरण, सुपर 4 में इन 2 टीमों की एंट्री लगभग पक्की
जसप्रीत बुमराह की बराबरी पर पहुंचे कुलदीप
टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए कुलदीप यादव ने अब तक कुल 6 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीता है। जसप्रीत बुमराह ने टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए इतने ही प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड जीता है। इस लिस्ट में टॉप पर विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव हैं, जिन्होंने 16-16 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीता है। रोहित शर्मा ने 14 तो वहीं युवराज सिंह और अक्षर पटेल ने 7-7 बार प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार अपने नाम किया है। कुलदीप इस टूर्नामेंट में युवराज सिंह से भी आगे निकलना चाहेंगे।