IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच एसीसी एशिया कप 2025 में महा मुकाबला खेला गया। पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार दोनों ही टीमें मैदान पर आमने-सामने उतरी थी। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने बेहद आसानी से मैच अपने नाम कर लिया। इसी के साथ पाकिस्तानी टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। मैच खत्म होने के बाद टीम इंडिया ने अपने अंदाज में पाकिस्तान टीम का ‘बॉयकॉट’ किया और पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ हैंडशेक नहीं किया।
टीम इंडिया ने हाथ मिलाने से किया इनकार
भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव जब टॉस के लिए पहुंचे तो उन्हें पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया। जिसके बाद टीम इंडिया ने पूरे मुकाबले में गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया। जिसके कारण ही टीम इंडिया ने एकतरफा मुकाबले में 7 विकेट से मैच जीत लिया।
Respect for sky and team no hand shake good decision,
— Mamta Jaipal (@ImMD45) September 14, 2025
After the win, Suryakumar Yadav and Shivam Dube headed straight to the dressing room.
The Pakistani team was waiting, but the Indian team didn't shake hands with them. 💪🇮🇳🙌#INDvsPAK #IndianCricket #AsiaCup2025 pic.twitter.com/RsHetnentY
जीत के फौरन बाद टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे आपस में हाथ मिलाकर ड्रेसिंग रूम में चले गए। पाकिस्तानी खिलाड़ी हाथ मिलाने के लिए कुछ समय तक मैदान पर इंतजार करते रहे, लेकिन कोई भी भारतीय खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम से बाहर ही नहीं आया। टीम इंडिया ने इस अंदाज में पाकिस्तानी टीम का बॉयकॉट किया है।
ये होता है तमाचा। भारतीय टीम जीत के बाद पाकिस्तान से हाथ मिलाने नहीं उतरी। पाकिस्तान टीम इंतजार करती रही।#INDvsPAK pic.twitter.com/ovlSOmLPkB
— Abhishek Tripathi / अभिषेक त्रिपाठी (@abhishereporter) September 14, 2025
सूर्यकुमार यादव ने किया अच्छा प्रदर्शन
टॉस हारने के बाद टीम इंडिया ने मुकाबले में पाकिस्तान को सिर्फ 127 रनों पर ही रोक दिया। जिसके बाद टीम इंडिया ने बेहद आसानी से मुकाबला 16वें ओवर में ही जीत लिया। विकेट से मदद मिलने के बाद भी पाकिस्तानी गेंदबाज बेहद प्रभावहीन नजर आए। अपने जन्मदिन के मौके पर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 47 रनों की पारी खेलकर अंत की बल्लेबाजी की और पाकिस्तान को शर्मनाक मात दी। भारतीय टीम अब सुपर 4 स्टेज में भी पाकिस्तान के खिलाफ खेलने उतरेगी।
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: शाहीन अफरीदी के आगे गेंदबाजी करना भूले हार्दिक पांड्या, पाकिस्तानी गेंदबाज ने जड़े बैक टू बैक छक्के