IND vs WI: टीम इंडिया ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर एसीसी एशिया कप 2025 की ट्रॉफी जीत लिया. इसी के साथ भारतीय टीम ने एशिया कप का खिताब रिकॉर्ड 9वीं बार अपने नाम किया है. हालांकि इस ऐतिहासिक जीत के बाद भी कुछ भारतीय खिलाड़ियों को आराम नहीं मिलने वाला है. ये सभी खिलाड़ी दुबई से सीधे अहमदाबाद पहुंचने वाले हैं. जहां पर टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेलना है.
दुबई से 4 खिलाड़ी पहुंचेंगे अहमदाबाद
एशिया कप 2025 के लिए चुनी गई भारतीय टीम में 4 ऐसे खिलाड़ी हैं, जो 2 अक्टूबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज का भी हिस्सा होंगे. जिसमें भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल और मैच विनर गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है. इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा टूर्नामेंट में 17 विकेट लेने वाले कुलदीप यादव भी इस सीरीज का हिस्सा है. इसके अलावा अक्षर पटेल भी टेस्ट टीम का हिस्सा हैं. इन सभी खिलाड़ियों को 1 दिन का भी आराम नहीं मिलेगा. सभी खिलाड़ी जल्द ही जल्द अहमदाबाद में पहुंचने वाले हैं. जहां पर अन्य खिलाड़ियों ने अपना अभ्यास शुरू कर दिया है.
STAR SPORTS POSTING FOR CAPTAIN SHUBHAM GILL UPCOMING IND VS WI BEFORE TEST SERIES ❤️❤️ #Cricket #CricketTwitter pic.twitter.com/gXbzccJClG
— Mycric (@MyCric101) September 29, 2025
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: ‘एक ही तो दिल है SKY भाई, कितनी बार जीतोगे!’ सूर्यकुमार यादव के बयान से गदगद हुई BJP, PM Modi की थी तारीफ
गौतम गंभीर की टीम को भी नहीं मिलेगा आराम
भारतीय टीम के इन 4 स्टार खिलाड़ियों के अलावा पूरे सपोर्ट स्टाफ को भी आराम नहीं मिलने वाला है. गौतम गंभीर की टीम भी दुबई से सीधे अहमदाबाद ही पहुंचने वाली है. हालांकि बाकी के 11 खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगली टी20 सीरीज से पहले आराम मिलने वाला है। जिसमें कप्तान सूर्यकुमार यादव सहित कई टी20 स्पेशलिस्ट खिलाड़ी शामिल हैं. टेस्ट टीम की उपकप्तानी अब दिग्गज रवींद्र जडेजा के हाथों में है. उन पर इस सीरीज के दौरान सभी की नजरें रहने वाली हैं. जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ पिछली सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था.