Asia Cup 2025, IND vs PAK: एसीसी एशिया कप 2025 में आज भारतीय टीम आज पाकिस्तान के खिलाफ खेल रही है. जहां पर टॉस के समय टीम इंडिया ने जीत दर्ज करके पहले गेंदबाजी करने का बड़ा फैसला किया है. इसी के साथ कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्लेइंग 11 से 3 खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. जिसमें भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और सबसे बड़े मैच विनर हार्दिक पांड्या का नाम भी शामिल है. हार्दिक पांड्या का बाहर होना भारत के लिए सबसे बड़ी बुरी खबर है.
हार्दिक पांड्या की इंजरी से लगा बड़ा झटका
श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले के दौरान भारतीय टीम को उस समय बड़ा झटका लगा, जब टीम के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को इंजरी हो गई. उसी इंजरी के कारण आज हार्दिक पांड्या प्लेइंग 11 से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह टीम में रिंकू सिंह को मौका मिला है. वहीं अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा भी प्लेइंग 11 से बाहर हो गए हैं. हर्षित राणा की जगह प्लेइंग 11 में शिवम दुबे की वापसी हुई है. वहीं जसप्रीत बुमराह ने प्लेइंग 11 में अर्शदीप सिंह की जगह ली है. भारतीय टीम ने अपनी बैटिंग को बहुत ज्यादा मजबूत किया है. टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला अब भारतीय टीम के पक्ष में जा सकता है. हालांकि भारतीय टीम की गेंदबाजी पांड्या की गैरमौजूदगी में में बहुत ज्यादा कमजोर नजर आ ही है.
Missing Pandya Impact in a big final.
— CREX (@Crex_live) September 28, 2025
How crucial will it be?#indvspak2025 #HardikPandya pic.twitter.com/aTC8MrVcrO
ये भी पढ़ें: सोनी लिव सबस्क्रिप्शन की जरूरत नहीं! बिना एक पैसा खर्च किए ऐसे फ्री में उठा पाएंगे IND vs PAK Final मैच का लुत्फ
यहां पर देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
टीम इंडिया की प्लेइंग 11: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती.
पाकिस्तान की प्लेइंग 11: साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सैम अयूब, सलमान आगा, हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हैरिस रऊफ, अबरार अहमद.
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: फाइनल से पहले पाकिस्तानी ही सैम अयूब को कर रहे हैं ट्रोल, 4 बार जीरो के स्कोर पर लौटे हैं पवेलियन