Asia Cup 2025, IND vs PAK Final: भारतीय टीम ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर रिकॉर्ड 9वीं बार खिताब अपने नाम कर लिया है. जीत के बाद भारतीय टीम मालामाल हो गई. वहीं पाकिस्तान को भी बड़ा धनराशि मिली. इसके साथ ही टीम इंडिया के खिलाड़ी इस मैच में जीत के बाद मालामाल हो गए हैं। हालांकि फाइनल हारने के बाद भी पाकिस्तान की टीम पर एशियन क्रिकेट काउंसिल ने पैसों की बारिश कर दी है.
एशिया कप 2025 अवार्ड लिस्ट
विजेता टीम- भारत (ट्रॉफी और प्राइज मनी लेने से इनकार किया)
उपविजेता टीम- पाकिस्तान, मेडल और 75,000 डॉलर ( लगभग 67 लाख भारतीय रुपये)
प्लेयर ऑफ द मैच- तिलक वर्मा- लगभग 5 लाख रुपये और ट्रॉफी
वैल्युएबल प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट- कुलदीप यादव- लगभग 13 लाख रुपये (15000 डॉलर)
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट- अभिषेक शर्मा, लगभग 13 लाख रुपये और SUV कार, ट्रॉफी
गेम चेंजर ऑफ द मैच- शिवम दुबे, लगभग 3 लाख 10 हजार रुपये, ट्रॉफी
सुपर सिक्सर ऑफ द मैच- तिलक वर्मा, लगभग 3 लाख रुपये
खबर अपडेट की जा रही है…