Asia Cup 2025, IND vs PAK Final: भारतीय टीम ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर रिकॉर्ड 9वीं बार खिताब अपने नाम कर लिया है. जीत के बाद भारतीय टीम मालामाल हो गई. वहीं पाकिस्तान को भी बड़ा धनराशि मिली. इसके साथ ही टीम इंडिया के खिलाड़ी इस मैच में जीत के बाद मालामाल हो गए हैं। हालांकि फाइनल हारने के बाद भी पाकिस्तान की टीम पर एशियन क्रिकेट काउंसिल ने पैसों की बारिश कर दी है.
भारतीय टीम ने प्राइज मनी लेने से किया इनकार
फाइनल जीतने के बाद भारतीय टीम ने ट्रॉफी, मेडल और प्राइज मनी लेने से इनकार कर दिया है. हालांकि भारतीय टीम को चैंपियन बनने के बाद 300,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग 2.6 करोड़ रुपये) की राशि मिलती, जोकि 2023 के एशिया कप संस्करण की तुलना में लगभग 50 प्रतिशत ज्यादा है. भारतीय खिलाड़ियों का इस सम्मान समारोह में दबदबा देखने को मिला है. फाइनल मुकाबले में तिलक वर्मा ने नाबाद 69 रनों की पारी खेली. वहीं ऑलराउंडर शिवम दुबे ने 33 रनों की पारी खेली. वहीं इसके साथ ही गेंद से उन्होंने 3 ओवर में 23 रन ही दिए. हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में उन्होंने गेंद के साथ भी जिम्मेदारी ली. कुलदीप यादव और अभिषेक शर्मा को भी बड़ा पुरस्कार मिला है. पाकिस्तान ने हालांकि स्टेज पर जाकर अवार्ड भी लिया.
Big Breaking 🚨🚨
— Globally Pop (@GloballyPop) September 28, 2025
Team India refuses to accept the Asia Cup 2025 Trophy 🏆 from Pakistan interior minister and ACC Chairman Mohsin Naqvi.
Someone just picked up the trophy and walked off the ground.
Another Embarrassing Moment for 🇵🇰
Video 📷#INDvsPAK #AsiaCupFinal #Tilak pic.twitter.com/h4CrRZgcUF
ये भी पढ़ें: IND vs PAK Final: Operation Sindoor के बाद अब टीम इंडिया ने लगाया जीत का ‘तिलक’, दुबई में चमका वर्मा जी का लड़का
एशिया कप 2025 अवार्ड लिस्ट
विजेता टीम- भारत (ट्रॉफी और प्राइज मनी लेने से इनकार किया)
उपविजेता टीम- पाकिस्तान, मेडल और 75,000 डॉलर ( लगभग 67 लाख भारतीय रुपये)
प्लेयर ऑफ द मैच- तिलक वर्मा- लगभग 5 लाख रुपये और ट्रॉफी
वैल्युएबल प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट- कुलदीप यादव- लगभग 13 लाख रुपये (15000 डॉलर)
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट- अभिषेक शर्मा, लगभग 13 लाख रुपये और SUV कार, ट्रॉफी
गेम चेंजर ऑफ द मैच- शिवम दुबे, लगभग 3 लाख 10 हजार रुपये, ट्रॉफी
सुपर सिक्सर ऑफ द मैच- तिलक वर्मा, लगभग 3 लाख रुपये
ये भी पढ़ें: IND vs PAK Final: जीत के बाद टीम इंडिया ने ट्रॉफी और मेडल लेने से किया इनकार, खड़ा हुआ एक नया विवाद