---विज्ञापन---

क्रिकेट

Asia Cup 2025: फाइनल से पहले सूर्यकुमार यादव ने किया बॉयकॉट! तोड़ दी सालों की परंपरा 

Asia Cup 2025 Final: एसीसी एशिया कप 2025 अब खत्म होने वाला है. फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां पर एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. इस महामुकाबले से पहले भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान से दूरी बनाने के लिए इस बड़ी परंपरा को तोड़ दिया है.

Author Written By: Aditya Author Published By : Aditya Updated: Sep 27, 2025 19:45
Asia Cup 2025 Final
Asia Cup 2025 Final

Asia Cup 2025 Final IND vs PAK: एसीसी एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबले शुरू होने में अब सिर्फ 1 दिन का ही समय बचा है. 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. जहां पर टूर्नामेंट में तीसरी बार भारत और पाकिस्तान की टीमें भिड़ेंगी. फाइनल मुकाबले से पहले भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बड़ा फैसला करके सभी को चौंका दिया है. इसी के साथ उन्होंने सिर्फ सलमान अली आगा से दूरी बनाने के लिए सालों से चली आ रही परंपरा को तोड़ दिया है. 

सूर्यकुमार यादव ने लिया बड़ा एक्शन 

न्यूज 24 की रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय टीम ने फैसला किया कि वो फाइनल से पहले होने वाले ट्रॉफी फोटोशूट में हिस्सा नहीं लेंगी. जिसके कारण सूर्यकुमार यादव और सलमान अली आगा की ट्रॉफी के साथ फोटो नहीं आएगी. इस पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को कई मौके पर सबक सिखाया है. पहले मैच के समय दोनों कप्तानों ने हाथ नहीं मिलाया. वहीं मुकाबला खत्म होने के बाद दोनों टीमों के बीच हैंडशेक नहीं हुआ. जिसने बड़ा विवाद का जन्म ले लिया. दूसरे मुकाबले के समय पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने कई मौके पर बदतमीजी की. अब फाइनल मुकाबले से पहले भी विवाद की शुरुआत हो गई है. 

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: सरफराज खान का फिटनेस टेस्ट बना विवाद की जड़, अजीत आगरकर के बयान पर उठे सवाल 

---विज्ञापन---

टीम इंडिया का पलड़ा है भारी 

फाइनल मुकाबला बेहद खास होने वाला है. 41 सालों के एशिया कप इतिहास में पहली बार भारतीय टीम और पाकिस्तान फाइनल मुकाबले में आमने-सामने नजर आएगी. दोनों टीमों के बीच लीग स्टेज और सुपर 4 में भी मुकाबला खेला गया था. जहां पर टीम इंडिया ने एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज की थी. टीम इंडिया का पलड़ा इस मुकाबले में भी भारी नजर आ रहा है. हालांकि पाकिस्तान की टीम इस मैच में वापसी की कोशिश करेगी. पाकिस्तान की टीम इस टूर्नामेंट में सिर्फ टीम इंडिया के खिलाफ ही हारने वाली है. 

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: क्या टीम इंडिया करेगी पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल बॉयकॉट? फेमस एक्टर ने उठाई मांग

First published on: Sep 27, 2025 06:31 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.