---विज्ञापन---

क्रिकेट

Asia Cup 2025: IND vs PAK नहीं, इन दोनों टीमों के बीच होगी कांटे की टक्कर! आंकड़े देखकर उड़ जाएंगे होश

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर हाइप रहती है। हालांकि, बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच हमेशा से कड़ी टक्कर रही है। आंकड़े ये चीज साबित करते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Sep 13, 2025 11:12
IND vs PAK, Asia Cup 2025
IND vs PAK नहीं, ये मैच होगा कमाल!

Asia Cup, SL vs BAN: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर फैंस में उत्साह है। 14 सितंबर 2025 को ये मैच होने वाला है। भारतीय टीम, पाकिस्तान के मुकाबले काफी मजबूत नजर आ रही है। हालांकि, इन दोनों टीमों के बीच मैचों में उतनी कांटे की टक्कर नहीं होती है। एशिया कप में दो और टीमें हैं, जिनके बीच जीत की लड़ाई हमेशा रोचक होती है। बांग्लादेश और श्रीलंका वो टीमें हैं।

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच होगी कांटे की टक्कर

एशिया कप 2025 में आज श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मैच होने वाला है। मुकाबला काफी धमाकेदार हो सकता है और पिछले 10 साल के आंकड़े आपको हैरानी में डाल देंगे। दोनों देशों के बीच 10 साल में कुल 16 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच देखने को मिले। इसी बीच बांग्लादेश ने 8 और श्रीलंका ने 8 जीते हैं। इससे पता चलता है कि उनके बीच हमेशा ही मैच रोचक रहे हैं और वो एक-दूसरे को पटखनी देने का दम रखते हैं। इसी वजह से एशिया कप में भी उनके बीच मैच टक्कर का होगा और कोई भी जीत दर्ज कर सकता है। ये आंकड़े जरूर फैंस को हैरान कर गए होंगे।

---विज्ञापन---

बांग्लादेश को पहले मैच में मिली जीत

बांग्लादेश के लिए एशिया कप 2025 की शुरुआत शानदार रही। उन्होंने हांग कांग का सामना 11 सितंबर 2025 को किया था। इस मैच में बांग्लादेश ने 7 विकेट से जीत अपने नाम कर ली। उन्हें टूर्नामेंट के पहले मैच में जीत से काफी आत्मविश्वास मिला होगा। दूसरी ओर श्रीलंका का पहला मैच ही बांग्लादेश के साथ है। वो जिम्बाब्वे को टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज में हराकर आ रहे हैं। उनके पास भी कॉन्फिडेंस की कमी नहीं होगी। ऐसे में एशिया कप में आज उनका मैच जरूर धमाकेदार साबित हो सकता है।

---विज्ञापन---

एशिया कप 2025 का पॉइंट्स टेबल

ग्रुप A की अंकतालिका

पोजीशन टीममैच जीतहारनेट रन रेट अंक
1भारत 110+10.4832
2पाकिस्तान 110+4.6502
3ओमान 101−4.6500
4यूएई 101−10.4830

ग्रुप B की अंकतालिका

पोजीशन टीममैच जीतहारनेट रन रेट अंक
1अफगानिस्तान 110+4.7002
2बांग्लादेश 110+1.0012
3हांग कांग202−2.8890
4श्रीलंका 0000

ये भी पढ़ें:- ‘अपना काम करो…’, Asia Cup में IND vs PAK मैच पर कपिल देव का बड़ा बयान, सूर्या ब्रिगेड को दिखाया रास्ता

First published on: Sep 13, 2025 11:09 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.