Asia Cup 2025: एसीसी एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर को दुबई में होगी। इस टूर्नामेंट की तैयारी टीम इंडिया ने लंबे समय से शुरू कर दिया है। भारतीय चयनकर्ताओं ने कई स्टार खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया है। टूर्नामेंट शुरू होने के 8 दिनों पहले टीम इंडिया के फैंस के लिए चौंकाने वाली खबर आई है। लंबे समय से टी20आई फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ी ने इस बड़े टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। चयनकर्ताओं ने अब रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है।
तिलक वर्मा हुए दिलीप ट्रॉफी से बाहर
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा ने लंबे समय से टी20आई फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन किया है। जिसके कारण ही उनकी अब टीम में जगह पक्की हो गई है। तिलक एशिया कप 2025 के दौरान भी टीम इंडिया का बेहद अहम हिस्सा रहने वाले हैं। तिलक वर्मा ने एसीसी एशिया कप की तैयारी करने के लिए अब दिलीप ट्रॉफी से अपना नाम वापस ले लिया है। तिलक फिलहाल टी20 फॉर्मेट की तैयारी करना चाहते हैं, जिससे वो एशिया कप में बल्ले का कमाल कर सके। तिलक मौजूदा समय में विश्व के नंबर 2 टी20आई बल्लेबाज हैं। जिसके कारण ही उनसे टीम को बड़ी उम्मीदें भी हैं।
𝐁𝐑𝐄𝐀𝐊𝐈𝐍𝐆 🚨🟡: Shaik Rasheed (20) will play Duleep trophy on September 4th to 7th at Bengaluru. He replaces South Zone Captain Tilak Varma. #ShaikRasheed #DuleepTrophy pic.twitter.com/uE0h7DxaSY
— Super Kings Centre (@superkingcentre) August 31, 2025
मोहम्मद अजहरुद्दीन को मिली कप्तानी
दिलीप ट्रॉफी में अब साउथ जोन की कप्तानी मोहम्मद अजहरुद्दीन को मिल गई है। वहीं एन जगदीशन को अब उपकप्तान बना दिया है। टीम में तिलक वर्मा को शेख रशीद ने रिप्लेस किया है। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल खेलने वाले रशीद ने घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाए हैं। जिसके कारण ही उन्हें बैकअप खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया गया था। हालांकि साउथ जोन की टीम को सेमीफाइनल मुकाबले में तिलक वर्मा की कमी खल सकती है।
ये भी पढ़ें: ‘मैं सिर्फ T20 प्लेयर नहीं हूँ, मुझे अब …’ रिंकू सिंह ने टीम इंडिया के सेलेक्टर्स को कराया सच से सामना!