---विज्ञापन---

क्रिकेट

Asia Cup 2025: 8 टीमों के 8 स्टार बल्लेबाज, जिन्होंने बनाए सबसे ज्यादा रन, अब गेंदबाजों के उड़ाएंगे होश?

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का रोमांच जमने वाला है. टूर्नामेंट का आगाज 9 सिंतबर से होने वाला है. इससे पहले जानिए सभी 8 टीमों के उन बल्लेबाजों के बारे में, जिन्होंने पिछले 15 महीनों में लगातार बढ़िया प्रदर्शन किया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Bhoopendra Rai Updated: Sep 8, 2025 12:59
Asia Cup 2025
Asia Cup 2025

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में अब 24 घंटे से भी कम का वक्त बचा है. 9 सिंतबर से यूएई में 8 टीमों के बीच यह टूर्नामेंट शुरू होने जा रहा है. फैंस को काफी दिनों से इस टूर्नामेंट का इंतजार था. अब फाइनली उनका इंतजार खत्म होने वाला है. सभी के जहन में एक ही सवाल है कि खिताब कौन सी टीम जीतेगी? इसके लिए भारत प्रबल दावेदार है. हालांकि जो सबसे बढ़िया प्रदर्शन करेगा खिताब वही जीतेगा. टूर्नामेंट में हर टीम अपने स्टार बल्लेबाजों के साथ मैदान में उतरेगी. हम यहां आपके लिए सभी टीमों के उन 8 खिलाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्होंने टी20 विश्व कप 2024 के बाद से अब तक अपनी-अपनी टीमों के लिए टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.

इस लिस्ट में भारत की तरफ से जहां युवा ओपनर अभिषेक शर्मा हैं तो वहीं पाकिस्तान से बाएं हाथ के सैम अयूब का नाम है. जब 14 सिंतबर को भारत-पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी तो इन दोनों पर फैंस की नजरें रहने वाली हैं. नीचे इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी 8 टीमों के टॉप बल्लेबाजों की लिस्ट दी गई है.

---विज्ञापन---

1. भारत- अभिषेक शर्मा

टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज के नाम 17 मैचों में 535 रन हैं. वो टी20 विश्व कप 2024 के बाद भारत के लिए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर हैं. अभिषेक ने यह रन 193.84 के स्ट्राइक रेट से किए हैं. उनके बल्ले से 2 शतक और 2 फिफ्टी निकली हैं. ये वही अभिषेक हैं, जो पहली गेंद से चौके-छक्कों की बारिश के लिए जानते हैं और एशिया कप में विरोधी टीमों पर कहर बनकर टूटने के लिए तैयार हैं.

---विज्ञापन---

2. पाकिस्तान- सैम अयूब

पाकिस्तान के लिए इस ओपनर ने पिछले 15 महीनों में सबसे ज्यादा 479 रन बनाए. उनके बल्ले से 4 फिफ्टी निकलीं. खास बात ये है कि अयूब ने यह रन 152.06 के स्ट्राइक रेट से जोड़े हैं. अब एशिया कप में वो टीम के ओपनर हैं. उनके पास तेजी से रन बनाने की क्षमता है. अयूब के बाद पाकिस्तान के लिए 2024 के विश्व कप के बाद सलमान अली आगा ने सबसे ज्यादा 438 रन किए हैं.

3. अफगानिस्तान- सदिकुल्लाह अटल

अफगानिस्तान के लिए बाएं हाथ के इस ओपनर ने सबसे ज्यादा 95 रन बनाए हैं. यह रन 5 मैचों में आए. टी20 विश्व कप के बाद अफगान ज्यादा क्रिकेट नहीं खेली है. इस खिलाड़ी के पास बढ़िया टैक्नीक है. अब देखना होगा कि एशिया कप में वो अपनी टीम के लिए किस तरह की शुरुआत दिलाएंगे.

4. श्रीलंका- पथुम निसांका

श्रीलंका के लिए टी20 विश्व कप 2024 के बाद पथुम निसांका ने टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन किए हैं. उनके नाम 14 मैचों में 573 रन हैं, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल हैं. उन्होंने 133.56 के स्ट्राइक रेट से यह रन जुटाए हैं. पथुम लंबी पारी खेलने के लिए पहचाने जाते हैं.

5. बांग्लादेश- तंजीद हसन

बाएं हाथ के इस स्टार युवा बैटर ने 17 मैचों में 3 फिफ्टी के दम पर 424 रन किए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 138.88 का रहा.

6. यूएई-  मुहम्मद वसीम

यूएई के लिए दाएं हाथ के इस स्टार ओपनर ने 27 मैचों में 882 रन किए हैं. पिछले 15 महीनों में उनका प्रदर्शन काबिले तारीफ रहा है. इस बार वसीम बतौर कप्तान एशिया कप में उतरेंगे. वो विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाते हैं.

7. हांगकांग- अंशुमान राथ

इस खिलाड़ी ने टी20 विश्व कप 2024 के बाद से अब तक 22 मैचों में 778 रन किए हैं, जिनमें एक शतक और 5 फिफ्टी शामिल हैं. खास बात ये है कि वो अपनी टीम के लिए ओपनिंग करते हैं और तेजी से रन बोटरते हैं.

8. ओमान- जतिंदर सिंह

 इस टीम के लिए कप्तान जतिंदर सिंह ने 12 मैचों में 301 रन किए हैं. 2024 के बाद से वो अब तक टीम के लिए टॉप रन स्कोरर हैं. एशिया कप में उनके ऊपर टीम को जिताने के साथ ही बल्ले से बढ़िया योगदान देने की चुनौती रहने वाली है. 

ये भी पढ़ें: WWE में कभी नहीं दिखेगा दिग्गज का जलवा! वापसी से किया इंकार, फैंस के लिए तगड़ा झटका

जो रूट ने शतक ठोक मचाई तबाही, सचिन का 100 शतकों वाला रिकॉर्ड तोड़ने से अब सिर्फ इतने कदम दूर

First published on: Sep 08, 2025 12:59 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.