---विज्ञापन---

क्रिकेट

पूर्व पाकिस्तानी बॉलर के दीवाने Arshdeep Singh, वीडियो देख सीखते हैं यॉर्कर की कला, खुद किया खुलासा

Arshdeep Wasim Akram: भारतीय फास्ट बॉलर अर्शदीप सिंह ने बड़ा खुलासा किया है. अर्शदीप ने पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज का नाम बताया है, जिनकी वीडियो देखकर वह यॉर्कर की कला सीखते हैं. इसके साथ ही अर्शदीप का कहना है कि वह रिवर्स स्विंग की काबिलियत काफी हद तक जहीर खान की बॉलिंग को देखकर भी सीखते हैं.

Author Written By: Shubham Mishra Author Published By : Shubham Mishra Updated: Oct 9, 2025 18:00
Arshdeep Singh

Arshdeep Singh Wasim Akram: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का प्रदर्शन टी-20 इंटरनेशनल में कमाल का रहा है. अर्शदीप भारत की ओर से इकलौते गेंदबाज हैं, जो इस फॉर्मेट में 100 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं. अर्शदीप को अंतिम ओवरों में अपनी बेमिसाल यॉर्कर के लिए जाना जाता है. रनों पर लगाम लगाने के साथ ही वह विकेट निकालने का भी हुनर जानते हैं. इस बीच, अर्शदीप ने खुलासा किया है कि वह पूर्व पाकिस्तानी फास्ट बॉलर वसीम अकरम की बॉलिंग के दीवाने हैं. उन्होंने कहा कि वह अकरम के पुराने वीडियो देखकर काफी कुछ सीखते हैं.

अकरम के दीवाने हैं अर्शदीप

अर्शदीप सिंह ने ब्रेकफास्ट विद चैंपियन में बात करते हुए कहा, “जितने भी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के वीडियो यूट्यूब पर होंगे उनमें से शायद ही मैंने किसी को मिस किया होगा. अगर मुझे यॉर्कर देखनी होती है, तो मुझे वसीम अकरम के वीडियो काफी पसंद आते हैं. सारे वीडियो में बस डंडे उड़ा रहे होते हैं. जो लेफ्ट आर्म पेसर दाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ इन स्विंगर और रिवर्स स्विंग दोनों करा लेता है उसे देखने में मुझे बड़ा मजा आता है. क्या कमाल की स्किल उनके पास थी.”

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- विराट-रोहित की ड्रेसिंग रूम में एंट्री पर ‘बैन’ क्यों? टीम इंडिया से जुड़ने के बावजूद रहना होगा अलग

भारतीय तेज गेंदबाज ने आगे कहा, “अगर मुझे रिवर्स स्विंग देखने होती है, तो मैं जहीर खान के वीडियो देखता हूं. यह वो स्किल है जिसको सीखने में काफी मेहनत लगती है. अगर आप मलिंगा के इंटरव्यू खोलकर देखेंगे, तो उन्होंने भी यही चीज कही हुई है. यह वो स्किल है, जो आप एक बार में नहीं सीख सकते हैं. मेरे पिता और कोच ने मुझसे कहा था कि जितना ज्यादा आप प्रैक्टिस करोगे उतना ही ज्यादा इस चीज में आप मास्टर बनते जाओगे.”

---विज्ञापन---

पहले शतकवीर गेंदबाज अर्शदीप

अर्शदीप सिंह भारत की ओर से टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज हैं. उन्होंने अब तक कुल 65 मैच खेले हैं और इस दौरान 101 विकेट चटकाए हैं. वहीं, 9 वनडे में अर्शदीप ने 14 विकेट अपने नाम किए हैं. एशिया कप 2025 में भी अर्शदीप ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में कमाल का सुपर ओवर डालते हुए टीम को रोमांचक जीत दिलाई थी. अर्शदीप को इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम में भी शामिल किया गया था. हालांकि, वह इंजर्ड हो गए थे, जिसके चलते उनका टेस्ट डेब्यू नहीं हो सका था.

First published on: Oct 09, 2025 06:00 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.