Arshdeep Singh Learnt from Wasim Akram: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में हुआ पांचवां टी20 अंतर्राष्ट्रीय बारिश के कारण रद्द हो गया है. इसी के साथ दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज का अंत हो गया. इसके बाद भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का इंटरव्यू हुआ. वो बाएं हाथ के शानदार तेज गेंदबाज हैं और टी20 अंतर्राष्ट्रीय में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं. अब उनकी सफलता के पीछे का एक बड़ा कारण सामने आ गया है. उन्होंने वायरल वीडियो में बताया कि वसीम अकरम को देखकर उन्होंने अपनी स्किल्स बढ़ाई है.
वसीम अकरम भी हैं अर्शदीप सिंह के ‘गुरू’!
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जहां अर्शदीप सिंह का इंटरव्यू लिया जा रहा है. इसी बीच उनसे गेंदबाजी के बारे में पूछा गया. उन्होंने बताया कि उन्होंने वसीम अकरम की वीडियो देखकर गेंदबाजी के गुण सीखे. पाकिस्तानी दिग्गज अपने दौर के सबसे महान बाएं हाथ के गेंदबाज रहे हैं. वो एक तरह से अर्शदीप के गुरु रहे हैं. भारतीय तेज गेंदबाज ने कहा, ‘इसमें कुछ अलग नहीं है. लेफ्ट पर शाइनिंग साइड है और ये इनस्विंग डालने के लिए साधारण ग्रिप है.’
अर्शदीप ने आगे कहा, ‘मैं पहले स्लिप की ओर गेंद को मोड़ता हूं, ताकि आउटस्विंगर डाल पाऊं. मैं इसे अपनी कलाई से मोड़ता हूं. मैंने वसीम अकरम की एक वीडियो देखी थी, जहां वो कलाई मोड़ना सीखा रहे थे. इसके बाद से मैंने झटके से गेंद डालना शुरू किया. मैं अभी तक इसे पूरी तरह समझ नहीं पाया हूं और अभी भी कोशिश कर रहा हूं.’
आप नीचे अर्शदीप की ये वीडियो देख सकते हैं:
Arshdeep Singh, “I’m still a medium pacer”. 🤣 pic.twitter.com/7QUFUVIIBW
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 8, 2025
ये भी पढ़ें:- ‘ट्रॉफी छूकर अच्छा लगा’, कप्तान सूर्या ने की मोहसिन नकवी की घनघोर बेइज्जती! ऐसे बनाया निशाना
अर्शदीप सिंह का T20I रिकॉर्ड
अर्शदीप सिंह ने जुलाई 2022 में टी20 डेब्यू किया था और इसके बाद वो टीम इंडिया के अहम गेंदबाज बन चुके हैं. उन्होंने अब तक भारत के लिए 68 मैच खेले हैं और 105 विकेट अपने नाम किए हैं. उनकी इकोनॉमी 8.36 की रही है. वो अभी अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत में हैं और आगे जाकर वो कई रिकॉर्ड बना सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: साउथ अफ्रीका को चित करने के लिए गंभीर-गिल का ‘मास्टरप्लान’! ये खिलाड़ी करेगा टीम इंडिया का बेड़ा पार?










