Rinku Singh: भारतीय टीम के मैच फिनिशर रिंकू सिंह के लिए पर्सनल लेवल पर पिछले कुछ महीने अच्छे रहे हैं, लेकिन उनके करियर को बड़ा झटका लगा है। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में फेल होने के बाद वो आईपीएल 2025 में भी उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए। सपा की सांसद प्रिया सरोज से सगाई के बाद रिंकू को दूसरा बड़ा झटका लग सकता है। जिसके कारण ही उनका इंटरनेशनल करियर भी खतरे में पड़ सकता है।
रिंकू सिंह के करियर पर मंडराया खतरा
भारतीय टीम के मैच फिनिशर रिंकू सिंह को सगाई के बाद इलेक्शन कमीशन ने मतदाता जागरूकता अभियान – स्वीप के आइकॉन पद से हटा दिया था। अब पीटीआई के रिपोर्ट के मुताबिक टी20आई टीम में रिंकू की जगह भी खतरे में नजर आ रही है। एशिया कप 2025 की टीम में रिंकू सिंह का नजर आना मुश्किल लग रहा है। दरअसल चयनकर्ता और टीम मैनेजमेंट शुभमन गिल को टी20आई टीम में चाहते हैं, जिसके कारण किसी प्लेयर को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में फेल होने के कारण ही रिंकू पर गाज गिर सकती है।
🚨 DOUBTS ON RINKU SINGH'S PLACE FOR ASIA CUP 🚨
— Tanuj (@ImTanujSingh) August 15, 2025
– The position of Rinku Singh in the Team India's Squad for Asia Cup 2025 is under scrutiny. (PTI). pic.twitter.com/iusJSQse6D
यूपी टी20 लीग में आएंगे नजर
आईपीएल 2025 के बाद से रिंकू सिंह मैदान पर नजर नहीं आए हैं। हालांकि यूपी टी20 लीग में वो लंबे समय के बाद नजर आएंगे। हालांकि रिंकू सिंह इस लीग में अच्छा प्रदर्शन करके फॉर्म में वापसी करना चाहेंगे। फॉर्म में वापसी ही अब रिंकू सिंह का करियर बचा सकती है। टी20आई फॉर्मेट में ही रिंकू की जगह है। वनडे टीम में उन्हें लंबे समय से मौका नहीं मिला है। ऐसे में अगर उनकी जगह टी20आई टीम से भी जाती है, तो उनका इंटरनेशनल करियर ही संकट में पड़ जाएगा।
ये भी पढ़ें: सगाई के बाद रिंकू सिंह को लग सकता है एक और बड़ा झटका, करियर पर मंडराया संकट