---विज्ञापन---

क्रिकेट

Afghanistan vs Bangladesh 1st ODI: राशिद खान का बड़ा धमाका, तोड़ डाला शेन वॉर्न का ये खास रिकॉर्ड

Rashid Khan Record: राशिद खान अफगानिस्तान के दिग्गज बॉलर हैं. फॉर्मेट कोई भी हो इस लेग स्पिनर का जलवा देखने को मिलता है. कम मैचों में तेजी से विकेट निकालना इस गेंदबाज की कला है. अब इसी कला के दम पर उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. बांग्लादेश के खिलाफ अफगानिस्तान ने पहला वनडे 5 विकेट से जीता और इसी मैच में राशिद 3 विकेट लेकर छा गए.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Bhoopendra Rai Updated: Oct 9, 2025 07:38
Rashid Khan
Rashid Khan

Rashid Khan Record: जब भी राशिद खान मैदान पर होते हैं, कुछ बड़ा जरूर होता है. 8 अक्टूबर को अबू धाबी में बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच हुए पहले वनडे में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. अफगानिस्तान के इस स्टार लेग स्पिनर ने फिर साबित कर दिया कि क्यों उन्हें वर्ल्ड क्रिकेट का मैच विनर माना जाता है. राशिद ने अपने 10 ओवरों के स्पेल में 38 रन देकर 3 विकेट झटके और इसी के साथ वनडे क्रिकेट में दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर डाले.

दरअसल, राशिद खान ने इस मैच में वनडे करियर के 200 विकेट पूरे कर लिए. इसके साथ ही वह टी20 और वनडे दोनों फॉर्मेट में 200+ विकेट लेने वाले एशिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं. वर्ल्ड क्रिकेट में उनसे पहले सिर्फ न्यूजीलैंड के टिम साउदी ही यह कारनामा कर पाए थे.

---विज्ञापन---

सबसे कम मैचों में 200 विकेट लेने वाले दूसरे बॉलर बने

इतना ही नहीं, राशिद खान अब वनडे क्रिकेट में सबसे कम मैचों में 200 विकेट पूरे करने वाले दूसरे स्पिनर भी बन गए हैं. राशिद ने यह उपलब्धि महज 115 मैचों में हासिल की, जिससे उन्होंने शेन वॉर्न, अनिल कुंबले और आदिल रशीद जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया. इस लिस्ट में उनसे आगे सिर्फ पाकिस्तान के सकलैन मुश्ताक हैं, जिन्होंने 104 मैचों में यह रिकॉर्ड बनाया था.

---विज्ञापन---

वनडे में सबसे कम मैचों में 200 विकेट लेने वाले स्पिनर

  • सकलैन मुश्ताक (पाकिस्तान)- 104 मैच
  • राशिद खान (अफगानिस्तान)-115 मैच
  • शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया)- 125 मैच
  • आदिल रशीद (इंग्लैंड)- 137 मैच
  • अनिल कुंबले (भारत)-147 मैच

ये भी पढ़ें: Mohammed Shami Return: मोहम्मद शमी की अचानक हो गई टीम में एंट्री, अब बल्लेबाजों को उड़ाएंगे होश

8 शतक, 9 फिफ्टी और 57.30 का औसत, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसा है रोहित शर्मा का ODI रिकॉर्ड?

First published on: Oct 09, 2025 07:32 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.