Rashid Khan Record: जब भी राशिद खान मैदान पर होते हैं, कुछ बड़ा जरूर होता है. 8 अक्टूबर को अबू धाबी में बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच हुए पहले वनडे में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. अफगानिस्तान के इस स्टार लेग स्पिनर ने फिर साबित कर दिया कि क्यों उन्हें वर्ल्ड क्रिकेट का मैच विनर माना जाता है. राशिद ने अपने 10 ओवरों के स्पेल में 38 रन देकर 3 विकेट झटके और इसी के साथ वनडे क्रिकेट में दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर डाले.
दरअसल, राशिद खान ने इस मैच में वनडे करियर के 200 विकेट पूरे कर लिए. इसके साथ ही वह टी20 और वनडे दोनों फॉर्मेट में 200+ विकेट लेने वाले एशिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं. वर्ल्ड क्रिकेट में उनसे पहले सिर्फ न्यूजीलैंड के टिम साउदी ही यह कारनामा कर पाए थे.
– 202* wickets in ODIs.
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 8, 2025
– 179 wickets in T20Is.
– 45 wickets in Tests.
Rashid Khan becomes the first Afghanistan bowler to complete 200 wickets in ODIs. 🫡👌 pic.twitter.com/muDzrO3A67
सबसे कम मैचों में 200 विकेट लेने वाले दूसरे बॉलर बने
इतना ही नहीं, राशिद खान अब वनडे क्रिकेट में सबसे कम मैचों में 200 विकेट पूरे करने वाले दूसरे स्पिनर भी बन गए हैं. राशिद ने यह उपलब्धि महज 115 मैचों में हासिल की, जिससे उन्होंने शेन वॉर्न, अनिल कुंबले और आदिल रशीद जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया. इस लिस्ट में उनसे आगे सिर्फ पाकिस्तान के सकलैन मुश्ताक हैं, जिन्होंने 104 मैचों में यह रिकॉर्ड बनाया था.
🚨 RECORD
— Cricketangon (@cricketangon) October 8, 2025
Rashid Khan becomes the FIRST-EVER 🇦🇫 bowler to reach 2️⃣0️⃣0️⃣* ODI wickets 🥇
The torchbearer of Afghan cricket, the legend of the game, the highest wicket-taker of the shortest format – and now, and important misltone in the ODIs.
Remarkable, Rashid! 👏#AFGvBAN pic.twitter.com/J302SOnX77
वनडे में सबसे कम मैचों में 200 विकेट लेने वाले स्पिनर
- सकलैन मुश्ताक (पाकिस्तान)- 104 मैच
- राशिद खान (अफगानिस्तान)-115 मैच
- शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया)- 125 मैच
- आदिल रशीद (इंग्लैंड)- 137 मैच
- अनिल कुंबले (भारत)-147 मैच
ये भी पढ़ें: Mohammed Shami Return: मोहम्मद शमी की अचानक हो गई टीम में एंट्री, अब बल्लेबाजों को उड़ाएंगे होश
8 शतक, 9 फिफ्टी और 57.30 का औसत, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसा है रोहित शर्मा का ODI रिकॉर्ड?