Avneet Kaur on Virat Kohli Like Controversy: भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली के एक लाइक ने कुछ महीनों पहले सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया था। उन्होंने अभिनेत्री और सोशल मीडिया स्टार अवनीत कौर की एक फोटो लाइक कर दी थी, जो एक फैन पेज पर पोस्ट हुई थी। अब अवनीत कौर ने इस किस्से पर अपना पहला रिएक्शन दिया है।
कोहली के लाइव विवाद पर अवनीत ने क्या कहा?
एक ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अवनीत कौर नजर आई थीं। इसी बीच उनसे पूछा गया कि बड़े-बड़े लोगों द्वारा ऑनलाइन इतनी प्रशंसा और प्यार मिलने पर उनका क्या कहना है। यह सवाल साफ तौर पर कोहली द्वारा उनकी तस्वीर लाइक किए जाने से जुड़ा था। अवनीत ने हंसते हुए सवाल का जवाब दिया और कहा, ‘मिलता रहे प्यार… और क्या ही कह सकती हूं।’
Avneet Kaur responds with grace to Virat Kohli’s accidental Instagram like at her Love in Vietnam launch—“Milta rahe pyaar… what more can I say.” #AvneetKaur #LoveInVietnam #ViratKohli pic.twitter.com/P3e4AT3YPC
— Kiddaan.com (@KiddaanCom) August 25, 2025
विराट कोहली ने दी थी सफाई
कुछ महीनों पहले अवनीत कौर के फैन पेज द्वारा पोस्ट की गई उनकी फोटो पर विराट कोहली का लाइक नजर आया था। यह लाइक काफी वायरल हुआ और इसपर बहुत सारे मीम्स बने। कोहली को काफी ट्रोल भी किया गया। विराट ने इस विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी थी और बताया था कि इंस्टाग्राम की अल्गोरिथम ने गलती से उनका लाइक रजिस्टर कर लिया था। उन्होंने साफ तौर अवनीत की फोटो पर लाइक को इंस्टाग्राम का ग्लीच बता दिया। हालांकि, इसके बावजूद काफी समय तक कोहली को ट्रोल किया गया।
Virat Kohli's reaction on accidentally liking a photo of Avneet Kaur. pic.twitter.com/4iJmtiFKEy
— VaaNi (@UCanCallMeVaani) May 2, 2025
विराट कोहली की मैदान पर कब होगी वापसी?
विराट आखिरी बार मैदान पर आईपीएल 2025 के दौरान नजर आए थे, जहां फाइनल में RCB की जीत हुई थी। लग रहा था कि कोहली इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दिखाई देंगे। हालांकि, उन्होंने टेस्ट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। वो पिछले साल ही टी20 अंतर्राष्ट्रीय को भी अलविदा कह चुके थे। कोहली अब सिर्फ वनडे खेलते हुए नजर आएंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अक्टूबर में होने वाली सीरीज में कोहली का खेलना तय है। वैसे भी विराट की लगातार ट्रेनिंग सेशन से जुड़ी तस्वीरें सामने आ रही हैं। वो मैदान पर वापसी के लिए रेडी हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- DPL 2025: जिंदगी की जंग जीतने के बाद अब गेंदबाजों के छक्के छुड़ा रहा युवा बैटर, बल्ले से निकली एक और फिफ्टी