---विज्ञापन---

क्रिकेट

क्या 41 साल की उम्र में IPL में कमबैक करेंगे एबी डिविलियर्स? ऑक्शन में शामिल होने को लेकर तोड़ी चुप्पी!

IPL 2021 में आखिरी बार एबी डिविलियर्स नजर आए थे। फैंस अब उन्हें दोबारा इंडियन प्रीमियर लीग में देखना चाहते हैं। 41 साल की उम्र में टूर्नामेंट में कमबैक पर डिविलियर्स ने चुप्पी तोड़ी है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ujjaval Palanpure Updated: Aug 5, 2025 16:54
IPL 2025, RCB, Ab de Villiers
IPL में एबी करेंगे वापसी?

Ab de Villiers Denies IPL Comeback: साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स को भारत में बहुत पसंद किया जाता है। उन्होंने सालों तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए क्रिकेट खेला और बेहद सफल रहे। हाल ही में WCL 2025 में एबी ने तगड़ा प्रदर्शन किया। इसी वजह से फैंस मांग कर रहे थे कि उन्हें IPL में वापसी करनी चाहिए। डिविलियर्स ने खुद अब चुप्पी तोड़ते हुए बताया कि 41 साल की उम्र में वो IPL में कमबैक करना पसंद करेंगे, या नहीं।

क्या IPL में होगी एबी डिविलियर्स की वापसी?

एक यूट्यूब पॉडकास्ट पर एबी डिविलियर्स नजर आए। इसी बीच उनसे एमएस धोनी के 44 साल की उम्र में भी IPL खेलने को लेकर सवाल किया गया और पूछा कि वो इस टूर्नामेंट में वापसी करना पसंद करेंगे, या नहीं। उन्होंने सटीक जवाब देते हुए बताया कि एमएस धोनी काफी मेहतन करते हैं और वो थोड़े अलग हैं। वो एक सपोर्टर के रूप में ही नजर आना पसंद करेंगे। उन्होंने कहा,

---विज्ञापन---

“मैं बहुत ज्यादा घबराया महसूस करूंगा। मुझे लगता है कि मैं सपोर्ट करना ही पसंद करूंगा। मैं काफी अच्छा सपोर्टर हूं। IPL लंबा होता है। यह तीन महीने का टूर्नामेंट है। 41 साल के व्यक्ति के लिए यह काफी बड़ी जिम्मेदारी होगी। आप मेरी एमएस धोनी से तुलना नहीं कर सकते। वो काफी मेहनत करते हैं। मैंने इन सालों में काफी मेहनत की है। मैं मजाक कर रहा हूं। उन लोगों की तारीफ बनती है लेकिन हम अलग हैं। मैंने अपनी पूरी कोशिश की और मैं अब खुश हूं।’

एबी डिविलियर्स ने WCL 2025 में जड़े 3 शतक

एबी डिविलियर्स ने साउथ अफ्रीका चैंपियंस की कप्तानी WCL 2025 में की। उनका प्रदर्शन तारीफ के लायक रहा। उन्होंने 6 मैचों में हिस्सा लिया और 429 रन बनाने में सफल रहे। उन्होंने 143 की औसत से बल्लेबाजी की और कुल 3 शतक लगाए। इसके अलावा उनकी ओर से 1 अर्धशतक भी जड़ा। उनका सर्वाधिक स्कोर 123 रन रहा। मिस्टर 360 ने WCL में कुल 47 चौके और 25 छक्के जड़े। डिविलियर्स की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने फाइनल में पाकिस्तान को हराया और बड़ी जीत दर्ज की।

ये भी पढ़ें:- Asia Cup 2025: फिट हुआ टीम इंडिया का सबसे बड़ा मैच विनर खिलाड़ी, विरोधियों की बढ़ गई टेंशन!

First published on: Aug 05, 2025 04:54 PM

संबंधित खबरें