---विज्ञापन---

क्रिकेट

क्या वैभव सूर्यवंशी हैं संजू सैमसन के RR छोड़ने की वजह? आकाश चोपड़ा ने कह दी बड़ी बात

IPL 2026 से पहले संजू सैमसन के राजस्थान रॉयल्स छोड़ने की खबर आ रही है। इसी बीच आकाश चोपड़ा ने संभावित कारण पर बात की। यह चीज काफी चर्चा का विषय है। आकाश ने वैभव सूर्यवंशी का भी जिक्र किया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ujjaval Palanpure Updated: Aug 9, 2025 11:03
Sanju Samson, Vaibhav Suryavanshi
क्या वैभव हैं संजू के RR छोड़ने का कारण?

Sanju Samson: राजस्थान रॉयल्स के साथ संजू सैमसन काफी सालों से है। हालांकि, कई रिपोर्ट्स में यह कहा जा रहा है कि सैमसन ने IPL 2025 से पहले राजस्थान से उन्हें रिलीज किए जाने की मांग की है। यह खबर कई सारे लोगों को झटका दे गई है। RR के कप्तान ही अगर टीम के साथ नहीं रहे, तो यह बहुत हैरानी वाली बात होगी। अब आकाश चोपड़ा ने इसी विषय पर बात करते हुए कहा है कि शायद संजू सैमसन को टीम में अपनी जरूरत महसूस नहीं हो रही होगी, क्योंकि वैभव सूर्यवंशी के आने के बाद RR के दोनों सलामी बल्लेबाज तैयार हो चुके हैं।

आकाश चोपड़ा ने संजू सैमसन को लेकर कह दी बड़ी बात

अपने यूट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने संजू सैमसन के राजस्थान रॉयल्स छोड़ने की संभावना के पीछे के कारण पर चर्चा की। इसी बीच उन्होंने अपनी सोच बताई कि वैभव सूर्यवंशी के आने के बाद टीम यशस्वी को एक अच्छा पार्टनर मिल गया है। इसी वजह से शायद संजू टीम में खुद को फिट नहीं मान रहे होंगे। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता था कि नये ऑक्शन में टीम की जो सोच है, उसमें संजू सैमसन का बड़ा किरदार होगा लेकिन अब लग रहा है कि ऐसा शायद नहीं है। वैभव सूर्यवंशी आ गए हैं और दो ओपनर तैयार हो गए हैं। आप चाहते हैं कि ध्रुव जुरेल ऊपर बल्लेबाज करे, तो फिर शायद संजू का मन कर रहा है कि मैं चलता हूं। वो ऐसा सोच भी सकते हैं। मुझे नहीं पता। यह सिर्फ संभावनाएं हैं। मुझे नहीं पता कि उनके या राजस्थान के मन में क्या चल रहा है।’

---विज्ञापन---

संजू सैमसन को लेना चाहेंगी ये टीमें?

संजू सैमसन अगर सही मायने में RR को अलविदा कहते हैं, तो कुछ टीमें उन्हें अपने साथ जोड़ने में रुचि लेंगी। आकाश चोपड़ा ने अपनी वीडियो में कहा कि केकेआर के लिए संजू सबसे अच्छा विकल्प रहेंगे। कोलकाता को सलामी बल्लेबाजी, भारतीय विकेटकीपर और अजिंक्य रहाणे के बाद अगले कप्तान चाहिए। यह तीनों ही चीजें संजू अपने साथ लेकर आते हैं। उन्होंने इसके अलावा चेन्नई को भी अच्छा विकल्प बताया है। संजू के आने से टीम बहुत मजबूत हो जाएगी। आकाश को यह भी लगता है कि मुंबई इंडियंस अगर भारतीय विकेटकीपर की तलाश कर रही है, तो संजू उनके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में जीत दिला देता ये खिलाड़ी! पर नहीं मिली जगह, दिग्गज ने बताई टीम इंडिया की गलती

First published on: Aug 09, 2025 11:03 AM

संबंधित खबरें