Historic Asia Cup Finals: एशिया कप की शुरुआत 1984 में हुई थी और इसके बाद से 16 संस्करण देखने को मिल चुके हैं. अभी 17वां एडिशन चल रहा है. टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम भारत है और उन्होंने 8 बार ट्रॉफी पर कब्जा किया है. 2025 के एशिया कप में भी भारतीय टीम कमाल कर रही है. इस टूर्नामेंट के कुछ ऐसे ऐतिहासिक फाइनल हैं, जिन्हें देखने गए फैंस ने दांतों तले उंगलियां दबा ली थी. आइए उनमें से 3 सबसे करीबी और खास एशिया कप फाइनल पर नजर डालते हैं.
1. भारत vs बांग्लादेश: एशिया कप 2018 फाइनल
भारत और बांग्लादेश के बीच एशिया कप 2018 का फाइनल हुआ था. बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 222 रन बनाए थे और भारत को जीत के लिए 223 रन चाहिए थे. ये मुकाबला आखिरी गेंद तक गया. भारत को लास्ट गेंद पर जीत के लिए 6 रन चाहिए थे. कुलदीप यादव और केदार जाधव बैटिंग कर रहे थे. आखिरी गेंद पर केदार स्ट्राइक पर थे और भारत को जीत के लिए एक रन चाहिए था. केदार ने महमूदुल्लाह की गेंद पर शॉट लगाया और एक रन दौड़कर भारत को एशिया कप चैंपियन बना दिया.
A last ball thriller and #TeamIndia emerge champions of the 2018 Asia Cup #INDvBAN #AsiaCup pic.twitter.com/S1v3iW7Inp
— BCCI (@BCCI) September 28, 2018
ये भी पढ़ें:- India A vs Australia A: एशिया कप 2025 के बीच KL Rahul का धमाका, वेस्टइंडीज सीरीज से पहले कंगारू बॉलर्स को रूलाया
2. पाकिस्तान vs बांग्लादेश: एशिया कप 2012 फाइनल
बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच मीरपुर में एशिया कप 2012 का फाइनल हुआ था. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 236 रन बनाए थे और बांग्लादेश ने भी अच्छी बल्लेबाजी की. मैच आखिरी ओवर तक गया और बांग्लादेश को जीत के लिए 9 रन चाहिए थे. बांग्लादेश ने यहां कड़ी टक्कर दी और आखिरी गेंद पर 4 रन चाहिए थे. हालांकि, शहादत हुसैन लेग बाई द्वारा सिर्फ एक रन लेने में सफल हुए और पाकिस्तान के ट्रॉफी अपने नाम कर ली.
Pakistan vs Bangladesh | Asia Cup 2012 | Final over thriller 🔥
— Usman (@jamilmusman_) September 5, 2025
Happy Birthday to the hero @AizazCheema #PakistanCricket | #AsiaCup
pic.twitter.com/6u9HrijXRx
3. भारत vs श्रीलंका: एशिया कप 2004 फाइनल
भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2004 का फाइनल हुआ. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 228 रन बनाए थे. भारत को जीत के लिए 229 रन चाहिए थे और सचिन तेंदुलकर के अलावा किसी का बल्ला नहीं चला. टीम इंडिया ने लगातार विकेट गंवाए और भारतीय गेंदबाजों ने बल्ले से स्थिरता प्रदान की. जहीर खान ने 28 रन बनाए और हरभजन सिंह ने 16 रन जड़ दिए. बहुत कोशिशों के बावजूद भारत को श्रीलंका ने 25 रन से हरा दिया. श्रीलंकाई टीम द्वारा दिया ये जख्म टीम इंडिया कभी नहीं भूल पाएगी.
#OnThisDay in 2004 Sri Lanka Trashed India In Asia Cup Final to win their 3rd Asia Cup Title. pic.twitter.com/4ZsgfnPzMS
— Nibraz Ramzan (@nibraz88cricket) August 1, 2022
ये भी पढ़ें:- फुटबॉल जगत में शोक की लहर, मात्र 21 साल की उम्र में फेमस खिलाड़ी का निधन, मैच के दौरान लगी थी चोट