---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs OMA: ओमान के खिलाफ बुरी तरह फ्लॉप हुए 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी, करो या मरो मैच में फैन्स का तोड़ा दिल

Vaibhav Suryavanshi: ओमान के खिलाफ करो या मरो मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी अपने बल्ले से चमक बिखेरने में नाकाम रहे. 14 वर्षीय बैटर की इनिंग का अंत सिर्फ 13 गेंदों में ही हो गया. वैभव टच में दिखाई नहीं दिए और अपनी पारी के दौरान सिर्फ 2 चौके ही लगा सके. वहीं, प्रियांश आर्या भी बल्ले से फ्लॉप रहे.

Author Written By: Shubham Mishra Updated: Nov 18, 2025 22:34
Vaibhav Suryavanshi

Vaibhav Suryavanshi: टीम इंडिया-ए और ओमान के बीच राइजिंग सुपरस्टार्स एशिया कप 2025 का अहम मुकाबला दोहा में खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए ओमान ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 135 रन लगाए हैं. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब हुई है.

प्रियांश आर्या बल्ले से फिर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और महज 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे. वहीं, 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी भी करो या मरो मुकाबले में फैन्स का दिल तोड़ गए. वैभव अपने खेल के उल्ट बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दिए और 13 गेंदों का सामना करने के बाद सिर्फ 12 रन ही बना सके.

---विज्ञापन---

वैभव सस्ते में लौटे पवेलियन

136 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही. प्रियांश आर्या 6 गेंदों में 2 चौके की मदद से 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे. हालांकि, हर किसी को सबसे ज्यादा उम्मीदें वैभव सूर्यवंशी से थी, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ भी ताबड़तोड़ पारी खेली थी. मगर करो या मरो मैच में वैभव फैन्स का दिल तोड़ गए. 14 वर्षीय बैटर ओमान के खिलाफ बिल्कुल भी लय में दिखाई नहीं दिए.

ये भी पढ़ें: IND vs SA: दूसरे टेस्ट में मिली हार तो टीम इंडिया से हो जाएगी इन 4 की विदाई! गुवाहाटी में दांव पर होगी साख

---विज्ञापन---

13 गेंदों का सामना करने के बाद वैभव सिर्फ 12 रन ही बना सके. वैभव गेंदों को अच्छी तरह से टाइम करने के लिए संघर्ष करते हुए दिखाई दिए. अपनी इस इनिंग के दौरान वह सिर्फ दो चौके ही जमा सके और दो बार आउट होने से बचे. वैभव को एक जीवनदान भी मिला, लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा सके.

सुयश शर्मा ने बरपाया कहर

इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए ओमान की टीम को 20 ओवर में 135 रनों के स्कोर पर रोका. टॉस गंवाने के बाद ओमान की शुरुआत जबरदस्त रही और करन और कप्तान हम्माद मिर्जा ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 4 ओवर में 37 रन जोड़े. हम्माद को 32 रनों के स्कोर पर विजयकुमार वैशाक ने पवेलियन की राह दिखाई. इसके बाद करन भी 12 रन बनाकर चलते बने. वसीम अली ने 45 गेंदों में 54 रनों की नाबाद पारी खेली, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिल सका. सुयश शर्मा ने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 12 रन देकर 2 विकेट अपनी झोली में डाले.

First published on: Nov 18, 2025 10:34 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.