Women’s T20 World Cup 2024: भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच 13 अक्टूबर को टी-20 विश्व कप 2024 में मुकाबला खेला गया था। इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 9 रनों से अपने नाम करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। वहीं भारतीय टीम का सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता कठिन हो गया। हालांकि इस मैच की पहली पारी के दौरान अंपायर के एक फैसले पर विवाद हो गया। क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं?
विवादों में अंपायर का फैसला?
मैच में पहले ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजी कर रही थी। इस दौरान 17वें ओवर में दीप्ति शर्मा की एक गेंद पर विवाद हो गया। दरअसल ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फोबे लिचफील्ड ने उनकी गेंद पर रिवर्स स्वीप शॉट मारा। लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हो पाईं। गेंद सीधा पैड से टकराई, जिसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने अपील की और फील्ड अंपायर ने भारत के पक्ष में फैसला सुनाया। लेकिन थर्ड अंपायर ने बाद में फैसले को बदल दिया और बल्लेबाज को नॉट आउट करार दे दिया, जिसके बाद टीम की सीनियर खिलाड़ी स्मृति मंधाना के अलावा अन्य भारतीय खिलाड़ी नाराज हो गए। भारतीय खिलाड़ियों ने दावा किया कि बल्लेबाज ने डिलिवरी से पहले अपना रुख बदला था। इसलिए उन्हें दाएं हाथ के खिलाड़ी के रूप में मानना चाहिए।
Do you agree with Shikha Pandey?🤔
Phoebe Litchfield’s LBW review overturned; ball pitched outside leg stump.👀
---विज्ञापन---[CricketGully Cricket T20WorldCup INDvAUS] pic.twitter.com/P9P1d7KPeQ
— হৃদয় হরণ 💫✨ (@thundarrstorm) October 13, 2024
क्या कहता है नियम?
आईसीसी के नियम के अनुसार अगर कोई बल्लेबाज शॉट खेलने के लिए अपना रुख बदलता है तो ऑफ और ऑन साइड की परिभाषा नहीं बदलती है। क्योंकि गेंद लेग स्टंप के बाहर पिच हुई थी, जिसकी वजह से अंपायर ने ऑस्ट्रेलिया के हक में फैसला सुनाया।
ऐसा था मैच का हाल
पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में 8 ओवर में 151/8 रन बनाए थे। टीम की ओर से सभी बल्लेबाजों ने किस्तों में रन बनाए। सलामी बल्लेबाज ग्रेस हैरिस ने 41 गेंदों में 40 रन बनाए थे। जबकि एलिसा पेरी ने भी 32 रनों का योगदान दिया था। जवाब में भारतीय टीम 9 रनों से पीछे रह गई। भारत की ओर से हरमनप्रीत कौर ने 47 गेंदों में नाबाद 54 रन बनाए थे। हालांकि उनकी पारी भारत को जीत नहीं दिला सकी। टीम इंडिया 20 ओवर में 142/9 रन ही बना सकी।
ये भी पढ़ें: Video: न्यूजीलैंड के खिलाफ ये हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग XI में जगह, जानें सरफराज या राहुल में किसे मिलेगा मौका