TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

WWE Raw ऑफ-एयर होने के बाद Roman Reigns और CM Punk के बीच क्या हुआ? देखें वायरल वीडियो

WWE Raw का एपिसोड बहुत ही रोमांचक रहा. ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस ने वापसी कर बवाल मचाया. आइए आपको बताते हैं कि शो ऑफ एयर होने के बाद क्या हुआ.

WWE

Roman Reigns: WWE Raw का लेटेस्ट एपिसोड मेडिसन स्क्वायर गार्डन में हुआ था. वहां पर फैंस को बड़े सरप्राइज मिले. शो की शुरुआत जॉन सीना ने की. उन्होंने सिक्स मैन टैग टीम मैच में हिस्सा भी लिया. वहीं मेन इवेंट में तगड़ा ब्रॉल सीएम पंक की टीम और द विज़न के बीच हुआ. सबसे बड़ी बात है कि शो में एजे, रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर ने वापसी की. कई लोगों को पता नहीं होगा कि शो ऑफ-एयर होने के बाद Raw में क्या हुआ. आइए हम आपको इसके बारे में बताते हैं.

WWE Raw ऑफ-एयर होने के बाद क्या हुआ?

सीएम पंक की टीम और द विज़न के बीच तगड़ी लड़ाई हुई. पंक हावी होते हुए रिंग में लोगन पॉल को GTS लगाने वाले थे लेकिन ब्रॉक लैसनर ने वापसी की. लैसनर ने पंक और कोडी रोड्स की सुपलेक्स से हालत खराब की. इसके बाद रोमन रेंस ने एंट्री की. रेंस ने लैसनर को सुपरमैन पंच लगाया. इसके बाद उन्होंने ब्रॉन्सन रीड को भी सुपरमैन पंच दिया. अंत में रेंस ने बैरीकेड पर रीड को खतरनाक स्पीयर दे दिया. इसके बाद शो-ऑफ एयर हो गया था.

---विज्ञापन---

सोशल मीडिया पर फैंस ने शो ऑफ-एयर होने के बाद के वीडियो पोस्ट किए हैं. एक फैन के वीडियो में दिखाया गया है कि ऑफ-एयर होने के बाद रोमन रेंस और सीएम पंक के बीच टकराव हुई. दोनों जब एक-दूसरे के सामने आए तो मामला गंभीर होते हुए दिख रहा था. रेंस और पंक ने कुछ शब्दों का आदान-प्रदान भी किया. मामला इतने तक ही रह गया. रेंस ने द उसोज़ से कुछ कहा और किसी खास तमाशे के रिंग से बाहर निकल गए.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE ने John Cena की एक और उपस्थिति का किया ऐलान, इस बड़े शो में आकर मचाएंगे बवाल

WWE Survivor Series 2025 में होगा बड़ा मैच

Survivor Series 2025 का आयोजन 29 नवंबर को होने वाला है. फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहां पर होने वाले मेंस वॉरगेम्स मैच में सभी की नजरें टिकी हैं. सीएम पंक की टीम का सामना द विज़न ग्रुप से होगा. पंक की टीम में उनके अलावा कोडी रोड्स, जे उसो, जिमी उसो और रोमन रेंस शामिल हैं. वहीं द विज़न में ब्रॉन ब्रेकर, ब्रॉन्सन रीड, ड्रू मैकइंटायर, लोगन पॉल और ब्रॉक लैसनर हैं. इस मकुाबले के बहुत ही खतरनाक होने की उम्मीद जताई जा रही है. फैंस को तगड़ा एक्शन देखने को पक्का मिलने वाला है.

ये भी पढ़ें:-Survivor Series 2025 से पहले WWE को अचानक मिला नया चैंपियन, 29 साल के फेमस रेसलर को पक्के दोस्त ने दिया धोखा


Topics:

---विज्ञापन---